Hoon Main Alag

Chetan Swaroop Tirdia, Sakshi Sharma, Raman Yadav

हाँ हाँ हाँ हाँ
नजरो में उसकी कुछ अपना सा लगा
एक पल में ही हम दीवाने हो गये
ओ बचपन के खोलौने सा छुपा लूं तुम्हें
आसूं बहाऊँ पाऊँ पट कुँ और मैं
और मैं पा लूं तुम्हें

बड़ी मुश्किल में थे हालात मेरे
सारी दुनिया मैं जीत लूं
दे दे हाथ में हाथ मेरे
दे दे हाथ में हाथ मेरे

ओ उसकी हर अदा में जो अंदाज़ था
हो मोहब्बत हो जायेगी क्या मालूम था
क्या मालूम था

तुम्हें लगता है की मैं हूं गलत
तुम्हें लगता है की मैं हूं गलत
तुम सही हो मेरी जान हूं मैं अलग
हूं मैं अलग हूं मैं अलग
हूं मैं अलग हो

जो देखे मैंने ख्वाब है
उसकी कीमत मुझे ही चुकानी है
मुझे ही चुकानी है
अभी तो बैठा हूं एकांत में
कबयाबी का शोर होना
रोर अभी बाक़ी है
आंखों में शोला भड़के आग बाकी
अब मेरी बारी इंतेकाम बाकी
अभी रात बाकी बात बाकी
पूरे होने ख्वाब बाकी
माइंड पे ये बात था क्राइम का हिसाब बाकी
दिल से टूट चुका हूँ यार
बहार से दिखता मैं कूल
दिखता मैं कूल
और प्यार के हाँ चक्कर में
Passion को गया अब भूल
मैं गया भूल

हां गैरों से पूछते हो हाल मेरा
कैसा हूं मैं कैसा हूं मैं
कभी भूला ना पाओगे तुम
ऐसा हूं मैं ऐसा हूं मैं
किये थे हजार वादे जिंदगी निभानी थी
मतलब निकली झूठी मोहब्बत दिखावे की
कुछ तो वजह हो उसके पास पछताने की
तुझे बहुत कहा अपना बना अपना बना
हरकतें बाज़ नहीं आतीं समझाने से
अब दिल मेरा तोड़ कर ना तमाशा बना
तुम्हें लगता है की मैं हूं गलत
तुम्हें लगता है की मैं हूं गलत
तुम सही हो मेरी जान
हूं मैं अलग हूं मैं अलग
हूं मैं अलग हूं मैं अलग
हूं मैं अलग हूं मैं अलग

Músicas más populares de Shahid Mallya

Otros artistas de Asiatic music