Neend Nahin Aati

ANAND, MILIND

नींद नहीं आती मुझे नींद नहीं आती हैं
नींद नहीं आती मुझे नींद नहीं आती हैं
नींद नहीं आती मुझे नींद नहीं आती हैं
आँखो आँखो में सारी रात गुजर जाती हैं
रात गुजर जाती है

नींद नहीं आती मुझे नींद नहीं आती हैं
नींद नहीं आती मुझे नींद नहीं आती हैं
नींद नहीं आती मुझे नींद नहीं आती हैं
आँखो आँखो में सारी रात गुजर जाती हैं
रात गुजर जाती हैं

नींद नहीं आती मुझे नींद नहीं आती हैं
नींद नहीं आती मुझे नींद नहीं आती हैं

कटती नहीं हैं राते अब तो जुदाई की
कटती नहीं हैं राते अब तो जुदाई की
डसने लगी हैं मुझे अब शहनाई भी

कैसे मैं बताऊँ मेरे दिल का जो हाल है
रात भर जागू मेरा जीना मोहाल हैं
रात भर जागू मेरा जीना मोहाल हैं
जीना मोहाल हैं

हसते है तारे मुझे चाँदनी जलाती हैं
हसते है तारे मुझे चाँदनी जलाती हैं

आँखो आँखो में सारी रात गुजर जाती है
रात गुजर जाती हैं
नींद नहीं आती मुझे नींद नहीं आती हैं

नींद नहीं आती मुझे नींद नहीं आती हैं

प्यार में दुनिया जो हमको सताएगी
प्यार में दुनिया जो हमको सताएगी
फिर भी जुदा ये हमे कर नहीं पाएगी

दुश्मन सारा जहा अगर हो जाएगा
मरने के बाद हमे रब तो मिलाएगा
मरने के बाद हमे रब तो मिलाएगा
रब तो मिलाएगा

जुल्मी ये दुनिया है दिल को दुखाती है
जुल्मी ये दुनिया है दिल को दुखाती है
आँखो आँखो में सारी रात गुजर जाती है
रात गुजर जाती है

नींद नहीं आती मुझे नींद नहीं आती है
नींद नहीं आती मुझे नींद नहीं आती है
आँखो आँखो में सारी रात गुजर जाती है
रात गुजर जाती है

नींद नहीं आती मुझे नींद नहीं आती है
नींद नहीं आती मुझे नींद नहीं आती है

Curiosidades sobre la música Neend Nahin Aati del Sadhana Sargam

¿Quién compuso la canción “Neend Nahin Aati” de Sadhana Sargam?
La canción “Neend Nahin Aati” de Sadhana Sargam fue compuesta por ANAND, MILIND.

Músicas más populares de Sadhana Sargam

Otros artistas de World music