Mere Humsafar

NAGRATH RAJESH ROSHAN, SHYAMLAL HARLAL RAI INDIVAR

मेरा जूता है जापानी
ये पतलून एंग्लिष्टनी
सर पे लाल टोपी रूसी
फिर भी दिल है हिन्दुस्तानी
मेरा जूता है जापानी
है पतलून एंग्लिष्टनी
सर पे लाल टोपी रूसी
फिर भी दिल है हिन्दुस्तानी
ला ला ला ला ला ला ला ला

आ आ आ आ आ आ

मेरे हमसफ़र
बीती बाते याद करो
मुलाक़ते याद करो
जो साथ गुज़ारे थे
दिन रात वो याद करो
हुमराज़ हमारे
क्या है दिल मे तुम्हारे
अरे कुच्छ तो बात करो
मेरे हमसफ़र
यूडलै यूडलै ओह यूडलै यूडलै ओह
यूडलै यूडलै ओह यूडलै यूडलै ओह

ला ला ला ला ला ला ला ला ला ला ला
ला ला ला ला ला ला ला ला ला
ला ला ला ला ला ला ला ला ला ला ला
ला ला ला ला ला ला ला

ज़िंदगी एक सफ़र है सुहाना
यहा कल क्या हो किसने जाना
ज़िंदगी एक सफ़र है सुहाना
यहा कल क्या हो किसने जाना

आ आ आ आ आ आ

भूल गये हो क्या तुम
प्यार की वो बरसाते
क्या क्या हम देते थे
आपस मे सौगाते
लौट आए वो जमाना
समा हो जाए सुहाना
ऐसे हालात करो
मेरे हमसफ़र

है अपना दिल तो आवारा
ना जाने किसपे आएगा

जिसने तुम को घेरा
कौन सा है वो अंधेरा

आ आ आ आ

हुमको भी तो बताओ
हम लौटेंगे सवेरा
खुशी आई महफ़िल मे
रखो ना दिल की दिल मे
जाहिर ज़ज्बात करो
मेरे हमसफ़र
बीती बाते याद करो
मुलाक़ते याद करो
जो साथ गुज़ारे थे
दिन रात वो याद करो
हुमराज़ हमारे
क्या है दिल मे तुम्हारे
अरे कुछ तो बात करो
मेरे हमसफ़र

Curiosidades sobre la música Mere Humsafar del Sadhana Sargam

¿Quién compuso la canción “Mere Humsafar” de Sadhana Sargam?
La canción “Mere Humsafar” de Sadhana Sargam fue compuesta por NAGRATH RAJESH ROSHAN, SHYAMLAL HARLAL RAI INDIVAR.

Músicas más populares de Sadhana Sargam

Otros artistas de World music