Chhalke Sanjhke Nainna
छलके साँझ के नैना छलके
नीर भरे इन नैनो से क्यों तू
एक मजबूर ग़म से चुर
दिल से रो रहे हो
छलके साँझ के नैना छलके
नीर भरे इन नैनो से क्यों तू
एक मजबूर ग़म से चुर
दिल से रो रहे हो
छलके साँझ के नैना छलके
मुझको उनका प्यार मिला है
मैं मर के जी लुंगी
यह तुम उनसे न कह देना
मुझको उनका प्यार मिला है
मैं मर के जी लुंगी
यह तुम उनसे न कह देना
हरसदायी पल तो बुझा है उनका
किसको मालूम मेरा प्रीतम
जी पायेगा मुझ बिन
छलके साँझ के नैना छलके
नीर भरे इन नैनो से क्यों तू
एक मजबूर ग़म से चुर
दिल से रो रहे हो
छलके साँझ के नैना छलके
दुःख मेरा मुझको नहीं है
ज़िन्दगी है यह है आनी
हर चुभन और हर ग़म
दुःख मेरा मुझको नहीं है
ज़िन्दगी है यह है आनी
हर चुभन और हर ग़म
मरने वाला भले न जाने
मेरे ग़म में राह जो कुछ दिन
मर मिटेगा मुझ बिन
छलके साँझ के नैना छलके
नीर भरे इन नैनो से क्यों तू
एक मजबूर ग़म से चुर
दिल से रो रहे हो
छलके साँझ के नैना छलके