Toh Phir Aao

Sayeed Quadri

तो फिर आओ मुझको सताओ
तो फिर आओ मुझको रुलाओ

दिल बादल बने
आँखें बहने लगें
आहें ऐसे उठें
जैसे आँधी चले
तो फिर आओ मुझ को सताओ
तो फिर आओ मुझ को रुलाओ हो हो (मुझ को रुलाओ)
आ भी जाओ आ भी जाओ
आ भी जाओ आ भी जाओ
हो आ भी जाओ आ भी जाओ
आ भी जाओ हो

ग़म ले जा तेरे
जो भी तूने दिए
या फिर मुझ को बता
इनको कैसे सहें
तो फिर आओ मुझ को सताओ
तो फिर आओ मुझ को रुलाओ हो
आ भी जाओ आ भी जाओ (आ भी जाओ आ भी जाओ)
आ भी जाओ आ भी जाओ (आ भी जाओ आ भी जाओ)
हो आ भी जाओ आ भी जाओ (आ भी जाओ आ भी जाओ)
आ भी जाओ हो (आ भी जाओ)

हो हो हो हो हो हो हो हो हो
अब तो इस मंज़र से
मुझ को चले जाना है
जिन राहों पे मेरा यार है
उन राहों को
मुझे पाना है
तो फिर आओ मुझ को सताओ
तो फिर आओ मुझ को रुलाओ हो
आ भी जाओ आ भी जाओ
आ भी जाओ आ भी जाओ
हो आ भी जाओ आ भी जाओ
आ भी जाओ हो

Músicas más populares de Roxen

Otros artistas de Pop rock