O Jane Jana

Deepak K. Bajaj

ओ जाने जाना मेरी
जानू मैं चाल तेरी
तूने की दिल की चोरी
देखी तेरी जादूगरी
ओ मेरी माल गाड़ी
हो जेया जंक्षन पे खड़ी
ओ मेरी माल गाड़ी
हो जेया जंक्षन पे खड़ी

ऊ..ऊ..ऊ..
जिसको भी चाहा निकला हरजाई वो
जिसको भी चाहा निकला हरजाई वो
मारा जो डंक न नींद आयी वो
भूलभुलैया दुनिया सारी
रह जौंगी में यूही कुँवारी

मेरा काँटा
बिच्छू का डंख है
चर्सो चालीस का मुझ में
वो करेंट है
मैं बिजली की एक चिंगारी
मैं अकेली हूँ
लखो पे भारी
देखे जो मेरी आडया
हो जाए वो भी फिदा
मेरे जलवे है नये
मेरे नखरे है नये
देखे जो मेरी अदा
हो जाए वो भी फ़िदा
मेरे जलवे है नये
मेरे नखरे है नये
आइटम गर्ल हुई सारी पुरानी
लाई हूँ तेरे लिए भारी ये जवानी
भूलभुलैया दुनिया सारी
रह जौंगी में यूही कुँवारी

आ हा तेरी मस्तानी आडया
करे हर दिल को जुड़ा
तेरी हर चाल पे है
धोनी सलमान फिदा
तेरे हर एक ठुमके पे
लालू अखिलेश फिदा
तेरे हर एक ठुमके पे
लालू अखिलेश फिदा

हूओ..
बाली उम्र की हे ये कहानी
बाली उम्र की हे ये कहानी
जलता बदन मेरी परेशानी
तब तभी देखो फेको न पानी
आ गयी वर्ण बूढ़ो पे जवानी
भूलभुलैया दुनिया सारी
रह जौंगी में यूही कुँवारी

नमकीन हूँ
नमकीन हूँ मैं
मेरे होत रसीले
पिच्चे पिच्चे आए मेरे
सारे रंगीले
नागपुर से कानपुर तक
है मेरी चर्चे
करना चाहे मुझ पे
लोग भी खर्चे
ओये होये क्या बात है छ्होरी
कहते है लोग मुझे रातों की रानी
कहते है लोग मुझे रातों की रानी
ज़ालीं ज़माने से हुई परेशानी
भूलभुलैया दुनिया सारी
रह जौंगी में यूँ कुँवारी
तू है बावरी इक चिंगारी
तू मूषिबट सब से भारी

Otros artistas de Film score