Sau Dard Hai [Slowed & Reverb]

Ricky

सौ दर्द हैं सौ राहतें
सब मिला दिलनशी इक तू ही नही

सौ दर्द हैं सौ राहतें
सब मिला दिलनशी इक तू ही नही

रूखी रूखी सी ये हवा
और सूखे पत्ते की तरह
शहर की सड़को पे मैं
लावारिस उड़ता हुआ
सौ रास्ते पर तेरी राह नही

सौ दर्द हैं सौ राहतें
सब मिला दिलनशी इक तू ही नही

बहता है पानी बहने दे
वक़्त को युहीन रहने दे
दरिया ने करवट ली है तो
साहिलों को सहने दे
सौ हसरतें पर तेरा गम नही

तन्हा तन्हा तन्हा है तन्हा है तन्हा चल तन्हा चल
तन्हा तन्हा
सौ दर्द हैं सौ राहतें

हम्म हम्म हम्म (हम्म,हम्म,हम्म)

Músicas más populares de Ricky

Otros artistas de K-pop