Galat Baat Hai Tera Yun Muskurana Galat Baat Hai [LoFi]

Ricky

ओ मेरी जाँ तेरा यूँ मुसकुराना, तो गलत बात है

अपने आशिक को संकट में लाना, तो गलत बात है

ओ मेरी जाँ तेरा यूँ मुसकुराना, तो गलत बात है
अपने आशिक को संकट में लाना, तो गलत बात है
जब मैं तुझसे मिला one nine का था
दिन याद है मुझे valentine का था
दिल में आ के यूँ फिर दिल से जाना, तो गलत बात है

छू कर दिल को छू हो जाना, आदत है तेरी बुरी
हाए छुप के दिखना, दिख के छुपना
आफत है देखो बड़ी

धीरे-धीरे चढ़े जो है इश्क वही
जल्दी-जल्दी में लेना है रिस्क नहीं

छोटे कपड़े पहन के यूँ नचना, तो गलत बात है

हो खोटे नैनों से हमको यूँ तकना, तो गलत बात है

थोड़ी-थोड़ी सी तेरे संग, मैं भी फिसलने लगी
हो थोड़ी-थोड़ी तुझसे लिपटकर, मैं भी सँभलने लगी

थोड़ा खुद को कुड़ियों सँभालो ज़रा
यूँ खुलेआम हमको पटाना है बुरा

तुम करो तो सही हम करें तो, क्यूँ गलत बात है

हो प्यार में कौन जाने सही क्या, क्या गलत बात है
जब मैं तुझसे मिला one nine का था
दिन याद है मुझे valentine का था
यूँ पुराने lover को सताना तो गलत बात है
हो मेरी जाँ तेरा यूँ मुसकुराना, तो गलत बात है

Músicas más populares de Ricky

Otros artistas de K-pop