Rab Jaane

SAHIR ALI BAGGA, IMRAN

एक चेहरे पे चेहरे
चेहरे जैसे कितने चेहरे है
कौन बताए तेरे कितने मेरे कितने हैं

मैं तेरे आँखों से ऐसे फिसल जाऊ
गिरु मैं दिल मे तेरे और यूँ संभाल जाऊ
मैं तेरी आँखों से ऐसे फिसल जाऊ
गिरु मैं दिल मे तेरे और यूँ संभाल जाऊ
यह इश्क़ मान ले मेरी मानते मांगू
दिल इश्क़-पूर चला मैं किधर जाऊ

की तेरे इश्क़ मे खुद से गुज़र गया हूँ मैं
रब जाने, जाने, जाने
रब जाने, जाने, जाने
रब जाने, जाने, जाने
की तेरे इश्क़ मे खुद से गुज़र गया हूँ मैं
रब जाने, जाने, जाने
रब जाने, जाने, जाने
रब जाने, जाने, जाने
रब जाने, जाने, जाने

जहाँ हो इश्क़ वहाँ पे तलाश रहती है
खुशी खुशी से ज़रा उसदास रहती है
जहाँ हो इश्क़ वहाँ पे तलाश रहती है
खुशी खुशी से ज़रा उदास रहती है
ये इश्क़ दरिया यहाँ पे प्यास रहती है
खड़ी क्यूँ हर रास्ते पे साँस रहती है
उतार दे इसे जो भी लिबास पहनाऊ
मेरा लिबास इश्क़ मैं क्या सिलवाऊ
किसी को कह के इश्क़ कहलाऊ
तू सामने से गुज़र और मैं बहल जाऊ

के तेरे इश्क़ मे खुद से गुज़र गया हूँ मैं
रब जाने, जाने, जाने
रब जाने, जाने, जाने
रब जाने, जाने, जाने
की तेरे इश्क़ मे खुद से गुज़र गया हूँ मैं
रब जाने, जाने, जाने
रब जाने, जाने, जाने
रब जाने, जाने, जाने
रब जाने, जाने, जाने

इश्क़ निहत्था लड़ता
जंग लगे तलवारे
इश्क़ के हाथ लगा दिल रखे, बाकी दिल बेकारे
यह इश्क़ चाहे तो मोड़ मोड़ मूड जाए
यह इश्क़ तोड़ के जोड़े तो जुड़ जाए
ये इश्क़ चाहे तो मोड़ मोड़ मूड जाए
ये इश्क़ चाहे तो मोड़ मोड़ मूड जाए
ये इश्क़ तोड़ के जोड़ तो जुड़ जाए
बसा बसाया सहर उजाड़ जाए
हरी रहे कलाई जिसे वो पकड़ जाए
बुझा बुझा के जिसे बार बार देहलाऊ
मैं पहले मेरी यह मैं तो कहीं फेंक आऊ
फिर एक दिल यह मेरा ख़ालीपन टहल जाए
जो राज-ए-इश्क़ हो ऐसे महल जाऊं

की तेरे इश्क़ मे खुद से गुज़र गया हूँ मैं
रब जाने, जाने, जाने
रब जाने, जाने, जाने
रब जाने, जाने, जाने
की तेरे इश्क़ मे खुद से गुज़र गया हूँ मैं
रब जाने, जाने, जाने
रब जाने, जाने, जाने
रब जाने, जाने, जाने

Curiosidades sobre la música Rab Jaane del Rahat Fateh Ali Khan

¿Quién compuso la canción “Rab Jaane” de Rahat Fateh Ali Khan?
La canción “Rab Jaane” de Rahat Fateh Ali Khan fue compuesta por SAHIR ALI BAGGA, IMRAN.

Músicas más populares de Rahat Fateh Ali Khan

Otros artistas de Film score