Proud

Raftaar

Yeah Mr. Nair
1988 से Born Fire

सब बोले मुझे धेट आइम प्राउड ऑफ यू
रब बोले मुझे धेट आइम प्राउड ऑफ यू
मेरा दिल बोले मुझे धेट आइम प्राउड ऑफ यू
घर वाले बोले वी नेवर डाउट ऑन यू
सब बोले मुझे धेट आइम प्राउड ऑफ यू
रब बोले मुझे धेट आइम प्राउड ऑफ यू
मेरा दिल बोले मुझे धेट आइम प्राउड ऑफ यू
घर वाले बोले वी नेवर डाउट ऑन यू
जो तेरा दिल तू वोह बन
आगे लेके जाएगी ये तेरी लगन
तेरे सपनो के लिये अभी पैसे नहीं
और मांग के लाये हम वैसे नहीं
तो करले जो करना है करके जतन
आअज घुटन सह ले तू तोड़ बदन
जोड़ रकम जोड़ ले धन सोना छोड़ दे
हाथ ना फैलाना जीना चौड से सन
यह नैरो की शान के खिलाफ
मूर्खो से लड़ना ये ज्ञान के खिलाफ
समझेंगे नहीं ये की दिल तेरा साफ़
इंसान के नहीं तू अपमान के खिलाफ
हक़ की लडाई है तो लड़
हक़ की कमाई है तो
कभी छोड़ियो ना एक पैसा
तूने अभी देखि कम दुनिया
तू जाना नहीं हर कोई होता नहीं एक जैसा
तू काबिल है तो मौका मिलेंगे
पर मौके देने वालो से भी धोखे मिलेंगे
बेटा रुक के करियो ना नाम बदनाम मेरा
केह दियो अब सीधा शो पे मिलेंगे
तो येह लोकर वाली बात दफ़न पर
पर घर से निकला सर बांध कफ़न
जैसे मार्के निकला फिर आग से बनके
वोह बाज़ जो करता ना हार पसंद
सब बोले मुझे धेट आइम प्राउड ऑफ यू
रब बोले मुझे धेट आइम प्राउड ऑफ यू
मेरा दिल बोले मुझे धेट आइम प्राउड ऑफ यू
घर वाले बोले वी नेवर डाउट ऑन यू
सब बोले मुझे धेट आइम प्राउड ऑफ यू
रब बोले मुझे धेट आइम प्राउड ऑफ यू
मेरा दिल बोले मुझे धेट आइम प्राउड ऑफ यू
घर वाले बोले वी नेवर डाउट ऑन यू
कर कभी नी मुझपे शक ना
माँ ने बोला मेरी इज्ज़त तू रखना
पापा बोले सही राह पे चलना
छोटे में बड़े में कभी करना फरक ना
लग रहा था की काली रात साथ छोड़े
मेरी बदली के भाई मेरे साथ दौड़े
करे भूल बेटा किसी पे भी हाथ छोड़े
दिल रोया जब माँ ने स्कूल आके हाथ जोड़े
पर माँ को भी था ये पता
की कपड़ों पे हसते बड़ा था रहीसजादे
पापा देखें घर करें माँ का काम
माँ बनी पापा पूरी तन्खा से मेरी फ़ी डाले
बेटा अब गाडी में ना कीइस डाले
सडको पे क्रुज़ हाइवे पे खीच दाल
सबके घर वालों से मेरी यह गुजारिश
इन्हें सपने जीने दो इनके गले में ना लेयसे डाले
विलन बना मैं फिर बना रफ़्तार
सबर मारे मेरी भूख जैसे स्टार
कलमकार परिवार नया सपना
कलाकार से भी ज्यादा हर कोई अपना
कभी अब फीलिंग लूँ
सीधा 20 फूट उची सीलिंग लूँ
खाना भाई कर लेना डीलिंग तू
तुम साथ हो तो बाट हो यह बी लिंक टू
दावत है, दावत है
आज मेरे अपनों की दावत है, दावत है
यह मेरी चाहत है
सबको खिलने की छोटी सी चाहत है
आदत है, आदत है
लड़ भिड के चलने की बचपन से आदत है
राहत है, राहत है
मेरे अपनों की ख़ुशी में बोहत ज्यादा ताकत है
सब बोले मुझे धेट आइम प्राउड ऑफ यू
रब बोले मुझे धेट आइम प्राउड ऑफ यू
मेरा दिल बोले मुझे धेट आइम प्राउड ऑफ यू
घर वाले बोले वी नेवर डाउट ऑन यू
सब बोले मुझे धेट आइम प्राउड ऑफ यू
रब बोले मुझे धेट आइम प्राउड ऑफ यू
मेरा दिल बोले मुझे धेट आइम प्राउड ऑफ यू
घर वाले बोले वी नेवर डाउट ऑन यू
सब बोले मुझे धेट आइम प्राउड ऑफ यू
रब बोले मुझे धेट आइम प्राउड ऑफ यू
मेरा दिल बोले मुझे धेट आइम प्राउड ऑफ यू
घर वाले बोले वी नेवर डाउट ऑन यू
सब बोले मुझे धेट आइम प्राउड ऑफ यू
रब बोले मुझे धेट आइम प्राउड ऑफ यू
मेरा दिल बोले मुझे धेट आइम प्राउड ऑफ यू
घर वाले बोले वी नेवर डाउट ऑन यू

इस सफ़र में जिसने भी साथ दिया है
सबका शुक्रिया
अब कहानी आगे लेके जाएगी कलमकार परिवार
और इट्स योर बॉय रफ़्तार नहीं
और इट्स योर भाई रफ्तार

Curiosidades sobre la música Proud del Raftaar

¿Cuándo fue lanzada la canción “Proud” por Raftaar?
La canción Proud fue lanzada en 2020, en el álbum “Mr. Nair”.

Músicas más populares de Raftaar

Otros artistas de Asian hip hop