Ruaan

Irshad Kamil

हरजाई अखियाँ
अलसाई अखियाँ
अखियों से लूटे यार तू

हरजाई अखियाँ
अलसाई अखियाँ
अखियों से लूटे यार तू
बातों के धागे
मीठे से लागे
मिस्री सी टूटे यार तू
इश्क़ गहरा मेरा
तुझपे पहरा मेरा
राहों में है माना
धुआँ ही धुआँ
मेरा रुआं रुआं
मेरा रुआं रुआं
मेरा रुआं रुआं
मेरा रुआं रुआं
मेरा रुआं रुआं
अब तेरे ना लिखना
मेरा रुआं रुआं
मेरा रुआं रुआं
मेरा रुआं रुआं
रुआं रुआं
मेरा रुआं रुआं
अब तेरे ना लिखना
तेरा रुआं रुआं
मेरा रुआं रुआं
मेरा रुआं रुआं
मेरा रुआं रुआं
मेरा रुआं रुआं
अब तेरे ना लिखना

हम्म हम्म हम्म हम्म

मैने पहले जो तुझसे कही ना
कह रहा है दिल वही ना
हक़ भी तुझपे शक़ भी तुझपे
मुझको तो सुध बुध रही ना
तू जो दिखे क्या है वही ना
दिल में उलझन है यही ना
तू वही है मैं वही हूँ
पर यह दुनिया वो रही ना
तू बदल देती है मौसम
ज़ख़्म तू है तू है मरहम
देख तुझपे ही दोबारा
यार मर जाऊ कहीं ना
आग सुलगे चाहतों की
राह में सब राहतों की
यारा है तेरे निशान ही निशान
मेरा रुआं रुआं
मेरा रुआं रुआं
मेरा रुआं रुआं
रुआं रुआं रुआं
मेरा रुआं रुआं
अब तेरे ना लिखना
मेरा रुआं रुआं
मेरा रुआं रुआं
मेरा रुआं रुआं
रुआं रुआं
मेरा रुआं रुआं
अब तेरे ना लिखना
मेरा रुआं रुआं
मेरा रुआं रुआं
मेरा रुआं रुआं
मेरा रुआं रुआं
मेरा रुआं रुआं
अब तेरे ना लिखना, आ आ
हाथ तेरे नू छड़ दीता जे मैं
अखियाँ च हंजू भरने
हाथ तेरे नू छड़ दीता जे मैं
अखियाँ च हंजू भरने
हम्म हम्म हम्म हम्म
मेरा रुआं रुआं
अब तेरे ना लिखना, आ आ

Curiosidades sobre la música Ruaan del Pritam

¿Quién compuso la canción “Ruaan” de Pritam?
La canción “Ruaan” de Pritam fue compuesta por Irshad Kamil.

Músicas más populares de Pritam

Otros artistas de Pop rock