Lutt Putt Gaya

IP Singh, Pritam, Swanand Kirkire

मैं लुटेया पुट्टेया जाऊंगा
तेरे इश्क में गोटे खाऊंगा
ओ मनु मैं तो गया
तेरे दिल में tent लगाऊंगा
हुन पिंड ना वापस जाऊंगा
ओ मनु मैं तो गया
बंदा जीता था खुलके
तेरी गली में आया भूलके
जी चंगा भला सी
मैं लुट पुट गया

ओ मैं तो धूप चिक पक धुम
लुट पुट गया लुट पुट गया
मैं तो गया
ओ मैं तो लुट पुट गया
लुट पुट गया लुट पुट गया
हुन की करा

ओ मैं तो धूप चिक पक धुम
लुट पुट गया लुट पुट गया
मैं तो
ओ मैं तो

पहले सोता था रातों में
अब जाग जाग ख्वाब तेरे देखूं
ऐसा क्यों

मैं तनहा तनहा रहता था
अब बेगानों से भी पूछूं
हाउ डू यू डू ऐसा क्यों

है दिल तन्हा emotions
पूछदा है मैनु question
कि चंगा भला सी
क्यों लुट पुट गया

ओ मैं तो धूप चिक पक धुम
लुट पुट गया लुट पुट गया
मैं तो गया

ओ मैं तो
लुट पुट लुट पुट लुट पुट गया
लुट पुट गया
हुन की करा ओ मैं तो धूप चिक पक धुम
लुट पुट गया लुट पुट गया
मैं तो गया ओ मैं तो
धिचेक धिचेक धूम

तू ही मेरा दिल नाल
तू ही मेरी जान
सोहनेया वे तेरे नाल
हुन्न मेरी पहचान
तेरा बन गया सब तू है
तू ही मेरी दुआ ते रब्ब तू है

हन मैं तां मन्नतन दे विच
माँगा टेरियँ उदाईयाँ
यह दिल पर घबराए
भूल मुझको तू कहीं ना विले
टैनउ तुरर जाए हो मन्नू
हो मन्नू हो मन्नू
भूल मुझको तू कहीं ना विले
टैनउ तुरर जाए हो मन्नू

Curiosidades sobre la música Lutt Putt Gaya del Pritam

¿Quién compuso la canción “Lutt Putt Gaya” de Pritam?
La canción “Lutt Putt Gaya” de Pritam fue compuesta por IP Singh, Pritam, Swanand Kirkire.

Músicas más populares de Pritam

Otros artistas de Pop rock