Khone Do

Prateek Kuhad

ओ ओ ओ ओ
लफ़्ज़ों की
नज़ाकत तो देखो
अदाओं की
शरारत तो देखो
खोया मैं खोई हो तुम
मेरे मन की हर चाहत हो तुम
बाहों में बाहों में
खोने दो
इश्स पल की आदत है
होने दो
बाहों में बाहों में
खोने दो
इस पल की आदत है
होने दो
तेरे दिल की यह साज़िश हैं
क्या नज़र की इजाज़त हैं
रुकी हुई हैं हर घड़ी
तेरे आँखों की धुन मे शुपी
बाहों में बाहों में
खोने दो
इश्स पल की आदत हैं
होने दो
बाहों में बाहों में
खोने दो
इश्स पल की आदत हैं
होने दो

किसी कल की अधूरी कहानी
किसी रोज़ का मामला
कहाँ हूँ मैं कहाँ हो तुम
इन साँसों की चादर में गुम
बाहों में बाहों में
खोने दो
इश्स पल की आदत हैं
होने दो
बाहों में
बाहों में खोने दो
इश्स पल की आदत हैं
होने दो
बाहों में बाहों में खोने दो
इश्स पल की आदत हैं
होने दो

Curiosidades sobre la música Khone Do del Prateek Kuhad

¿En qué álbumes fue lanzada la canción “Khone Do” por Prateek Kuhad?
Prateek Kuhad lanzó la canción en los álbumes “Shehron Ke Raaz” en 2021 y “Shehron Ke Raaz - EP” en 2021.

Músicas más populares de Prateek Kuhad

Otros artistas de Indie pop