The Hanuman
कोई संकट मोचन कहता हैं
कोई सीता शोक विनशन
कोई रामदुटथ कोई भकत कहे
कोई कहे केसरी नंदन
वो शिव भोले का अवतार
मेहनत काश भक्तो का यार
महावीर वो महाबली
ईमानदारी का सार
सॅचा भक्त बाबा कहलावे
धाकड़ ताक़त हमे सिखावे
लायल्टी का सही उधारण
बाबा देख दलेरी आवे
हाथ में गधा लेरिया तगड़ी
रावण की सेना से रगडी
लक्ष्मण प्राण भी देख बचावे
उठाके पर्वत उड़ता आवे
रंग संधुरी लिपटा तन पे
पावर घनी भरोसा मॅन पे
वो पहेलवानो का भगवान
108 हैं जिसके नाम
छाती चिर दिखावे फाड़ के
भीतर मा सीता और राम
वो हैं पवनपुत्तर हनुमान
वो बजरंगबली बलवान
आगे बढ़ के लेरा चुनूति
लंका भसम किए समशान
वो हैं पवनपुत्र हनुमान
सारे उपर करके हाथ
बोलो जै श्री राम, राम
जै श्री राम, राम
आके देंगे दर्शन महाबली
खुद पवनपुत्तर हनुमान
तो बोलो जै श्री राम, राम
जै श्री राम, राम
आके देंगे दर्शन महाबली
खुद पवनपुत्तर हनुमान
तो बोलो जै श्री राम, राम
जै श्री राम, राम
आके देंगे दर्शन महाबली
खुद पवनपुत्तर हनुमान
तो बोलो जै श्री राम, राम
जै श्री राम, राम
आके देंगे दर्शन महाबली
खुद पवनपुत्तर हनुमान
जै करा वियर बजरंगी
हर हर महादेव
एकक हाथ में उठाके लाया पहाड़
बचाए लक्ष्मण के प्राण
सीता माता ढूंड ली
उडद के गये समुंडरा पार
बोले सीता माता प्रणाम
में हू रामदूत हनुमान
यह मेरे प्रभु की अंगूठी हैं
जो इश्स बात का हैं प्रमाण
और बोले माता चलो मेरे साथ
प्रभु राम जी देख रहे बात
बोली सीता माता णणण हनुमान
ना यू ना होगा बुराई का नाश
तुम जाके कह दो मेरे प्रभु राम को
सीता माता ने बोली हैं ये बात के
इश्स बात की यूगो यूगो टक्क बात होनी चाहिए
जब्ब नारी का सम्मान ना हो लड़ाई होनी चाहिए
इन्न रावण जैसो का धरती से विनाश होना चाहिए
हनुमान जी खुड्द गये फिर्र रावण के पास
समझाए वो बहुत पर ना माना वो बात
उसके बाद लंका में मचा
हाहाकार !!
रावण ने पहले बजरंगबली
की पूंछ में लगाई आग
करा उनका अपमान
फिर्र के रावण की लंका फुक्क दी
कतई करदी समशान
और कहके आगाए रावण ते
माने फुक्की लंका ताने फुक्क्गे
राम !! सिया राम, सिया राम, सिया राम
सिया राम, सिया राम, सिया राम
सिया राम, सिया राम, सिया राम
सिया राम, सिया राम, सिया राम
सिया राम, सिया राम, सिया राम
जै कारा वीर बजरंगी
हर हर महादेव