Tum Tassali Na Do [Live]

Anwar Mirzapuri

तुम तसल्ली ना दो सिर्फ बैठे रहो वक्त कुछ मेरे मरने का टल जायेगा
तुम तसल्ली ना दो सिर्फ बैठे रहो वक्त कुछ मेरे मरने का टल जायेगा
क्या ये कम है मसिहा के होने ही से मौत का भी इरादा बदल जायेगा
तुम तसल्ली ना दो सिर्फ बैठे रहो

रुख़ से पर्दा उठा दे जरा साकिया बस अभी रंग-ए-महफिल बदल जायेगा
रुख़ से पर्दा उठा दे जरा साकिया बस अभी रंग-ए-महफिल बदल जायेगा
जो की बेहोश आयेंगे होश में गिरने वाला जो है वो सम्भल जायेगा
जो की बेहोश आयेंगे होश में गिरने वाला जो है वो सम्भल जायेगा
तुम तसल्ली ना दो सिर्फ बैठे रहो

मेरा दामन तो जल ही चुका हैं मगर आँच तुम पर भी आए गवारा नही
मेरा दामन तो जल ही चुका हैं मगर आँच तुम पर भी आए गवारा नही
मेरे आँसू ना पोंछो खुदा के लिए वरना दामन तुम्हारा भी जल जाएगा
मेरे आँसू ना पोंछो खुदा के लिए वरना दामन तुम्हारा भी जल जाएगा
तुम तस्सली ना दो सिर्फ़ बैठे रहो

एक मुद्दत हुई इसको रोए हुए एक अरसा हुआ मुस्कुराए हुए
एक मुद्दत हुई इसको रोए हुए एक अरसा हुआ मुस्कुराए हुए
ज़प्त-ए-गम का अब और इससे वादा ना लो वरना बीमारा का दम निकल जाएगा
ज़प्त-ए-गम का अब और इससे वादा ना लो वरना बीमारा का दम निकल जाएगा
तुम तसल्ली ना दो सिर्फ बैठे रहो वक्त कुछ मेरे मरने का टल जायेगा
क्या ये कम है मसिहा के होने ही से मौत का भी इरादा बदल जायेगा
तुम तसल्ली ना दो सिर्फ बैठे रहो

Curiosidades sobre la música Tum Tassali Na Do [Live] del Pamela Singh

¿Cuándo fue lanzada la canción “Tum Tassali Na Do [Live]” por Pamela Singh?
La canción Tum Tassali Na Do [Live] fue lanzada en 2009, en el álbum “Khazana '85 ( Live )”.
¿Quién compuso la canción “Tum Tassali Na Do [Live]” de Pamela Singh?
La canción “Tum Tassali Na Do [Live]” de Pamela Singh fue compuesta por Anwar Mirzapuri.

Músicas más populares de Pamela Singh

Otros artistas de Traditional music