Kya Humne Socha Tha

Medha Sahi

एक सपना था वो
एक टूटा तारा
ढूंढूं अब कहाँ
दिल की मर्ज़ी थी
दिल को ही हारा
जाने कब अंधेरा हो गया
यह आसमान
क्या मैने सोचा था
क्या मैने पाया
ख्वाबों के बदले
धोखा ही खाया
इन्न खाली हाथ में
एक कल का साया
क्या हमने सोचा था
क्या हमने पाया
खाली काग़ज़ पे
रंगी तेरी हँसी
हवा सी उड चली ह्म
कहते कहते ही
अधूरी रह गयी
कहानी यह कभी
जो थी हुमारी ज़िंदगी
क्या मैने सोचा था
क्या मैने पाया
ख्वाबों के बदले
धोखा ही खाया
इन्न खाली हाथ में
एक कल का साया
क्या हमने सोचा था
क्या हमने पाया
कोई वो एक पल
फिर मुझे लौटा दे
या अभी बस तुझे बुला दे
साथ में आए थे
जिस जहाँ में हम कभी
वो जहाँ अब कोई बुला दे

क्या मैने सोचा था
क्या मैने पाया
ख्वाबों के बदले

इन्न खाली हाथ में
एक कल का साया
क्या हमने सोचा था
क्या हमने पाया
क्या हमने सोचा था
क्या हमने पाया
क्या हमने सोचा था
क्या हमने पाया

Músicas más populares de OAFF

Otros artistas de Pop rock