Woh Hata Rahe Hain Parda
वो हटा रहे है परदा सर-ऐ-बाम चुपके चुपके
वो हटा रहे है परदा सर-ऐ-बाम चुपके चुपके
सर-ऐ-बाम चुपके चुपके
वो हटा रहे है परदा सर-ऐ-बाम चुपके चुपके
वो हटा रहे है परदा सर-ऐ-बाम चुपके चुपके
वो हटा रहे है परदा सर-ऐ-बाम चुपके चुपके
में नजारा कर रहा हूँ सर-ऐ-शाम चुपके चुपके।।
में नजारा कर रहा हूँ
में नजारा कर रहा हूँ सर-ऐ-शाम चुपके चुपके।।
सर-ऐ-शाम चुपके चुपके।।
ये झुकी झुकी निगाहें , ये हसी हसी इशारे,
ये झुकी झुकी निगाहें , ये हसी हसी इशारे,
मुझे दे रहे है शायद , मुझे दे रहे है शायद,
वो पयाम चुपके चुपके ।
मुझे दे रहे है शायद , मुझे दे रहे है शायद,
वो पयाम चुपके चुपके ।
ना दिखाओ चलते चलते , यूँ कदम कदम पे शोखी,
ना दिखाओ चलते चलते , यूँ कदम कदम पे शोखी,
ना दिखाओ चलते चलते , यूँ कदम कदम पे शोखी,
ना दिखाओ चलते चलते , यूँ कदम कदम पे शोखी,
कोई क़त्ल हो रहा है कोई क़त्ल हो रहा है,
सर-ऐ-आम चुपके चुपके।
कोई क़त्ल हो रहा है कोई क़त्ल हो रहा है,
सर-ऐ-आम चुपके चुपके।
कभी शोख़िया दिखाना , कभी उनका मुस्कुराना,
कभी शोख़िया दिखाना , कभी उनका मुस्कुराना,
कभी शोख़िया दिखाना , कभी उनका मुस्कुराना,
ये अदाएं कर ना डाले , ये अदाएं कर ना डाले,
मेरा काम चुपके चुपके ।
ये अदाएं कर ना डाले , ये अदाएं कर ना डाले,
मेरा काम चुपके चुपके ।
वो हटारहे है परदा सर-ऐ-बाम चुपके चुपके।।