Maut Ka Kuan [Hustle 2.0]

Nazz

सामने ख़ौफ़ हाथ में नोट
ज़िंदगी मौत का कुआँ हैं
आँखें खोल आँखें खोल
नींद भी
वो बोले पैसा बोलता है तो उससी से मैं बात करूँ
लाइफ इस आ बीच और मैं वेव की तलाश पर हूँ
मेरी नेगेटिव इमेज को मैं सॉफ करूँ
मेरे ज़िंदगी के फोटोग्रॅफ का मैं खुद फोटोग्राफर हूँ
रॅपर नही मैं हूँ आर्कियालजिस्ट
क्यूंकी हमेशा मैं खोदा अपने पस्त करूँ
मेरी बातों ने झेला हैं मेरा बोझ काफ़ी
क्यूंकी खड़ा मैं हमेशा अपनी बात पर हूँ
रॅप मेरे लिए बना रोज़ी रोटी
तो रॅपर दिखने के लिए ना पहनु टोपी उल्टी
ज़िंदगी में खाए मैने ठोकर हैं काफ़ी
मुझे लगता मई पैर की हूँ छ्होटी उंगली
लोग बने साँप यहाँ आस्तीन के
ज़िंदगी पिक्चर तो फ्लॉप मेरी कॅस्टिंग थी
पर गाने देता हूँ हर बार ही आचे मैं
जैसे कोई फिल्म हूँ मैं एमरान हाशमी की
चाल चलो मेरे खिलाफ चाल चलो
फराक नही पड़ता चाहे खिलाफ हज़ार जान हो
यह लौंदे कर सकते हैं मेरा बाल भी बका
पर सिर्फ़ और सिर्फ़ अगर यह बारबर हो
मैं भलाई का सोचता था सबके
पर बस अब जो करना हैं करो जाओ जान बचाओ
मैं और मेरी अच्छाई एब्ब साथ में नही रहते
जैसे हप्पले के फोन और चारजर हो
सामने ख़ौफ़ हाथ में नोट
ज़िंदगी मौत का कुआँ हैं
आँखें खोल आँखें खोल
नींद भी मौत की जुड़वा है
सामने ख़ौफ़ हाथ में नोट
ज़िंदगी मौत का कुआँ है
आँखें खोल आँखें खोल
नींद भी मौत की जुड़वा है
हसल में आया जो मैं
मतलब जैसे केक के उपर मैने आइसिंग डाला
हटेरों को नाइल कटर की ज़रूरत नही
हर बार मूव्मेंट लाता मैं nail बाइटिंग वाला
वाइब लगे स्टूडियो में फाइटिंग वाला
मिक के सामने हर पुंछ मेरा टिसन वाला
हाथों में सीधी तरह देता नही नसीब कोई चीज़
मेरे नसीब को बोलो टर्किश आइस क्रीम वाला
बुरी चीज़ों की लगी थी लत्ट
जुआ खेला रिकवर करने मैं लॉस को
बर्बाद हुआ पैसा हर बार
जैसे 6 साल गया था पढ़ने मॉस्को
क्या मैं भी धीचीक धीचीक वेल गाने बनौ
जो बिना मतलब करते मिली क्रॉस हो
गानों में लड़किया चाहिए चारों और जो
तो मुझे पानी पूरी वाला कोई स्टॉल दो
सामने ख़ौफ़ हाथ में नोट
ज़िंदगी मौत का कुआँ है
आँखें खोल आँखें खोल
नींद भी मौत की जुड़वा है
सामने ख़ौफ़ हाथ में नोट
ज़िंदगी मौत का कुआँ है
आँखें खोल आँखें खोल
नींद भी मौत की जुड़वा है

Músicas más populares de Nazz

Otros artistas de Psychedelic rock