Ghar Pe Jaa [Mtv Hustle 2.0]

MC SQUARE, Srushti Tawade, Paradox

Yeah yeah yeah check check check

किसी का हाथ अपने सर पे ना
चलते अपन फुल रुबाब में क्या
पतेली सामने नही करने का
मुझसे भिड़ने आया शाने चल घर पे जा

किसी का हाथ अपने सर पे ना
चलते अपन फुल रुबाब में क्या
पतेली सामने नही करने का
मुझसे भिड़ने आया शाने चल आए घर पे जा

काफ़ी मुझ में शांता पर पास मेरे जनता कम
पाप धुलते बूत में जैसे डूबने जाता गंगा पर
आया scene में तो हुआ इनका धंधा बंद
Rapperon की उड़ी नींद जैसे करदी मैं पंखा बंद
Down to earth और यह मेरे लिए blessing
मुझ में हवा होने के लिए मैं कोई lace नही
वैसे तो हैं यह घोड़ों की रेस लेकिन
यहाँ गढ़े हैं घोड़ों के उपर
जैसे यह मजनू भाई की painting

पर चाहे जो भी हो जीतने वाला मैं ही हूँ
लगा लो मुझपे शर्त जैसे
मैं कोई shop के बाहर का mannequin
फरक पड़ता नही जो भी कहना कह लो तुम
तुम कहते मैं तुम्हारे वजह से चल रहा हूँ
इसका मतलब मेरे पैर हो तुम
करते नही कुछ यह बस हेस्ट रहते यह मुझपे
सिर्फ़ दिखाते रहते दाँत लगता आड़ कर रहे toothpaste की
निकलेगी shoe lace सिर्फ़ तभी ही जौंगा झुक में
और सीन में उतना मैं ज़रूरी
जितना हॉरर फिल्म में footsteps

किसी का हाथ अपने सर पे ना
चलते अपन फुल रुबाब में क्या
पतेली सामने नही करने का
मुझसे भिड़ने आया शाने चल घर पे जा

किसी का हाथ अपने सिर पे ना
चलते अपन फुल रुबाब में क्या
पतेली सामने नही करने का
मुझसे भिड़ने आया शाने चल आए घर पे जा

बोले मुझे underrated यही गड़बड़ कर देते
सब सर पर चाड बैठे जो अंड्ड़ मंद शॅंड कहते
मैं original hiphop और यह सब जान्न converted
खड़े करे हम गानों से रौूंगते जैसे जन गन मन कहते

करके गठबंधन बजते फिर यह घर बर्तन जैसे
यह पानी जैसा मेरा फ्लो इश्स वर्स को जल अर्पण केहदे
निको वाले bars track पे murder कर देते
तो बीट बाजी तो नाच वरना अंड्ड़ मांड्ड़ कर देंगे

जैसे सुमबूम वाला वाइब बॅस भान-भान भर देंगे
यह बॅन-तहां जाए कितने भी प्र ठंड बॅन के ही रहेंगे
पेट का पता नही पर हम मॅन भरते रहेंगे
अंतरिक्ष क्यूँ ना जाए पर हम संपर्क में ही रहेंगे

हम समुंदर में अंदर तुम बूंदर पे रहते
गाने मेरे आद्रक और ये बंदर ही रह गये
अंबार से बॉम्ब बरसाएँगे एक दिन पर
फिलहाल हम underground जैसे बंकर में रहते

Let's talk

किसी का हाथ अपने सर पे ना
चलते अपन फुल रुबाब में क्या
पतेली सामने नही करने का
मुझसे भिड़ने आया शाने चल आए घर पे जा

किसी का हाथ अपने सर पे ना
चलते अपन फुल रुबाब में क्या
पतेली सामने नही करने का
मुझसे भिड़ने आया शाने चल आए घर पे जा
चल

Curiosidades sobre la música Ghar Pe Jaa [Mtv Hustle 2.0] del Nazz

¿Quién compuso la canción “Ghar Pe Jaa [Mtv Hustle 2.0]” de Nazz?
La canción “Ghar Pe Jaa [Mtv Hustle 2.0]” de Nazz fue compuesta por MC SQUARE, Srushti Tawade, Paradox.

Músicas más populares de Nazz

Otros artistas de Psychedelic rock