Noor [Lofi Remix]

तुझे रखूँ मेहफ़ूज दुनिया से दूर
नखरे तेरे है मुझको कुबूल
बस तेरी ही राहें चुनू
तेरी हसी है मेरा गुरु
तेरी आँखें जैसे नूर
मेरी रातें बेफिजूल
वो सितारों से दूर
तू कहानियों की हूर
तेरी आँखें जैसे नूर
मेरी रातें बेफिजूल
वो सितारों से दूर
तू कहानियों की हूर

तू कहानियों की हूर आसमानी
जमीन पे भी चले तेरी मनमानी
तू जचती साथ मेरे ऐसे जैसे मेरे
बदन पे हो कोई सूट अरमानी
करवानी है तेरी ही बात मेरी कलम से
तेरे बारे लिख के वो भी है दीवानी
आज़मानी है किस्मत तेरे साथ वादा
खुदा से नहीं माँगूँगा कुछ तेरे बाद

तेरी आँखें जैसे नूर
मेरी रातें बेफिजूल
वू सितारों से दूर
तू कहानियों की हूर
तेरी आँखें जैसे नूर
मेरी रातें बेफिजूल
वू सितारों से दूर
तू कहानियों की हूर

हां नायाब तुझे बाजारों में रखते नहीं
तारीफ करके तेरी शायर भी थकते नहीं
वक्त बेवक्त आते रेहते मुझे
तेरे ये खयाल पाबंद वक्त के नहीं
जो ज़ुल्फे वो जान पे बन आए
छुके बदन उसका मेरे हाथ कपकपाए
पिघल रहा चाँद वहाँ उसको देख
और ठंडी साँसें भरके वो यहाँ
आग को जमाए, हाय

तुझे रखूँ मेहफ़ूज दुनिया से दूर
नखरे तेरे है मुझको कुबूल
बस तेरी ही राहें चुनू
तेरी हसी है मैरा गुरु
तेरी आँखें जैसे नूर
मेरी रातें बेफिजूल
वू सितारों से दूर
तू कहानियों की हूर
तेरी आँखें जैसे नूर
मेरी रातें बेफिजूल
वू सितारों से दूर
तू कहानियों की हूर

Músicas más populares de Munawar Faruqui

Otros artistas de Old school hip hop