Yeh Tune Kya Kaha Kaha Hoga

AKHTAR ROMANI, USHA KHANNA

लगी है आग सी हर मौज की रवानी में
बदल रही है कोई नाज़नी पानी में
ये तूने क्या कहा कहा होगा
ये मैंने क्या सुना सुना होगा
अरे ये दिल गया गया होगा
ये तूने क्या कहा कहा होगा
ये मैंने क्या सुना सुना होगा
अरे ये दिल गया गया होगा
ये तूने क्या कहा कहा होगा

हमसे बहार आयी जानेवफ़ा
आज तेरे साथ तेरे साथ
प्यार ले अंगडाई छाया नशा
थाम मेरा हाथ मेरा हाथ
दूर न जाना करके बहाना
मेरे सनम तू मेरे सनम तू
ये तूने क्या कहा कहा होगा
ये मैंने क्या सुना सुना होगा
अरे ये दिल गया गया होगा
ये तूने क्या कहा कहा होगा

बनके लेहर झूमे आज मेरा प्यार
तेरे साथ तेरे साथ
ज़ुल्फ़ तेरी चुमे काली घटा जैसे
मेरे साथ मेरे साथ
भूल न जाना दिल का फ़साना
मेरे सनम तू मेरे सनम तू
ये तूने क्या कहा कहा होगा
ये मैंने क्या सुना सुना होगा
अरे ये दिल गया गया होगा
ये तूने क्या कहा कहा होगा

Curiosidades sobre la música Yeh Tune Kya Kaha Kaha Hoga del Mukesh

¿Quién compuso la canción “Yeh Tune Kya Kaha Kaha Hoga” de Mukesh?
La canción “Yeh Tune Kya Kaha Kaha Hoga” de Mukesh fue compuesta por AKHTAR ROMANI, USHA KHANNA.

Músicas más populares de Mukesh

Otros artistas de Film score