Mera Prem Himalay Se Ooncha

Madan, N Dutta

मेरा प्रेम हिमालय से ऊंचा
सागर से गहरा प्यार मेरा
मेरा प्रेम हिमालय से ऊंचा
सागर से गहरा प्यार मेरा
अपना कह दे इक बार मुझे
होगा मुझपे उपकार तेरा
मेरा प्रेम हिमालय से ऊंचा
सागर से गहरा प्यार मेरा

जब मस्त पवन के गीतों पे
बजती है बहारों की पायल
जब मस्त पवन के गीतों पे
बजती है बहारों की पायल
चंचल नदिया की
बांहों में जब घिर
आए प्यासा बादल
तब याद मुझे तेरी आती
कुछ है तुझपे अधिकार मेरा
मेरा प्रेम हिमालय से ऊंचा
सागर से गहरा प्यार मेरा

नैनों में हैं अमृत के
प्याले तन निल
गगन सा निर्मल है
नैनों में हैं अमृत के
प्याले तन निल
गगन सा निर्मल है
वाणी में है वीणा की
सरगम मन फूल से
भी तेरा कोमल है
तुझे देख के ऐसा
लगता है कितना सुन्दर
संसार मेरा
मेरा प्रेम हिमालय से ऊंचा
सागर से गहरा प्यार मेरा
अपना कह दे इक बार मुझे
होगा मुझपे उपकार तेरा
मेरा प्रेम हिमालय से ऊंचा
सागर से गहरा प्यार मेरा

Curiosidades sobre la música Mera Prem Himalay Se Ooncha del Mukesh

¿Quién compuso la canción “Mera Prem Himalay Se Ooncha” de Mukesh?
La canción “Mera Prem Himalay Se Ooncha” de Mukesh fue compuesta por Madan, N Dutta.

Músicas más populares de Mukesh

Otros artistas de Film score