मैं तोह एक ख्वाब हूँ

ANANDJI V SHAH, KALYANJI VIRJI SHAH, QAMAR JALALABADI

मैं तोह एक ख्वाब हूँ इस ख्वाब से तू प्यार ना कर
मैं तोह एक ख्वाब हूँ इस ख्वाब से तू प्यार ना कर
प्यार हो जाये तोह फिर प्यार का इजहार ना कर
मैं तोह एक ख्वाब हूँ

यह हवाये कभी चुपचाप चली जाएँगी
लौट के फिर कभी गुलशन में नहीं आएँगी
अपने हाथों में हवाओं को गिरफ्तार ना कर
अपने हाथों में हवाओं को गिरफ्तार ना कर
मैं तोह एक ख्वाब हूँ

तेरे दिल में है मोहब्बत के भड़कते शोले
अपने सीने में छुपा ले यह धडकते शोले
इस तरह प्यार को रुसवा सर ए बाजार ना कर
इस तरह प्यार को रुसवा सर ए बाजार ना कर
मैं तोह एक ख्वाब हूँ

शाख से टूट के गुन्चे भी कही खिलते है
रात और दिन भी ज़माने में कही मिलते है
भूल जा जाने दे तकदीर से तकरार ना कर
भूल जा जाने दे तकदीर से तकरार ना कर
मैं तोह एक ख्वाब हूँ इस ख्वाब से तू प्यार ना कर
मैं तोह एक ख्वाब हूँ

Curiosidades sobre la música मैं तोह एक ख्वाब हूँ del Mukesh

¿Quién compuso la canción “मैं तोह एक ख्वाब हूँ” de Mukesh?
La canción “मैं तोह एक ख्वाब हूँ” de Mukesh fue compuesta por ANANDJI V SHAH, KALYANJI VIRJI SHAH, QAMAR JALALABADI.

Músicas más populares de Mukesh

Otros artistas de Film score