Main Hoon Apni Lagan Ka Mara

Kaif Irfani

मैं हूँ अपनी लगन का मारा
जिधर चल पड़ा चल पड़ा
हो मैं हूँ अपनी लगन का मारा
मैं हूँ अपनी लगन का मारा
जिधर चल पड़ा चल पड़ा
मैं हूँ अपनी लगन का मारा

मैं हूँ अपनी ही धुन में मगन
मैं हूँ प्यार के मन का गगन
मैं हूँ अपनी ही धुन में मगन
मैं हूँ प्यार के मन का गगन
कोई कली तो मैं हूँ चमन
कोई गीत तो मैं हूँ एक तारा
मैं हूँ अपनी लगन का मारा
मैं हूँ अपनी लगन का मारा
जिधर चल पड़ा चल पड़ा
हो मैं हूँ अपनी लगन का मारा

मई क्या जणू के क्या है जहाँ
मेरी नज़रों में छलके अरमान
मई क्या जणू के क्या है जहाँ
मेरी नज़रों में छलके अरमान
मेरे दिल में ख़ुशी के तूफान
कोई लहर तो मैं हूँ किनारा
मैं हूँ अपनी लगन का मारा
मैं हूँ अपनी लगन का मारा
जिधर चल पड़ा चल पड़ा
हो मैं हूँ अपनी लगन का मारा

लिए नज़रो में मन की लगी
ज़रा बहका हूँ मैं जो कभी
लिए नज़रो में मन की लगी
ज़रा बहका हूँ मैं जो कभी
लगी कहने बहरे सभी
ज़रा देख इधर दो बार
मैं हूँ अपनी लगन का मारा
मैं हूँ अपनी लगन का मारा
जिधर चल पड़ा चल पड़ा
हो मैं हूँ अपनी लगन का मारा

Curiosidades sobre la música Main Hoon Apni Lagan Ka Mara del Mukesh

¿Quién compuso la canción “Main Hoon Apni Lagan Ka Mara” de Mukesh?
La canción “Main Hoon Apni Lagan Ka Mara” de Mukesh fue compuesta por Kaif Irfani.

Músicas más populares de Mukesh

Otros artistas de Film score