Main Aashiq Hoon Baharon Ka

SHAILENDRA, Shankar-Jaikishan

मैं आशिक हूँ बहारों का, नज़ारों का, फिजाओं का, इशारों का
मैं आशिक हूँ बहारों का, नज़ारों का, फिजाओं का, इशारों का
मैं मस्ताना मुसाफिर हूँ
जवाँ धरती के अनजाने किनारों का
मैं आशिक हूँ बहारों का

सदियों से जग में आता रहा मैं
नये रंग जीवन में लाता रहा मैं
हर एक देस में, नीत नये भेस में
मैं आशिक हूँ बहारों का, नज़ारों का, फिजाओं का, इशारों का
मैं मस्ताना मुसाफिर हूँ
जवाँ धरती के अनजाने किनारों का
मैं आशिक हूँ बहारों का

कभी मैने हँस के दीपक जलाये
कभी बन के बादल आँसू बहाये
मेरा रास्ता, प्यार का रास्ता
मैं आशिक हूँ बहारों का, नज़ारों का, फिजाओं का, इशारों का
मैं मस्ताना मुसाफिर हूँ
जवाँ धरती के अनजाने किनारों का
मैं आशिक हूँ बहारों का

चला गर सफ़र को कोई बेसहारा
तो मैं हो लिया संग लिये एकतारा
गाता हुआ, दु:ख भूलाता हुआ
मैं आशिक हूँ बहारों का, नज़ारों का, फिजाओं का, इशारों का
मैं मस्ताना मुसाफिर हूँ
जवाँ धरती के अनजाने किनारों का
मैं आशिक हूँ बहारों का

Curiosidades sobre la música Main Aashiq Hoon Baharon Ka del Mukesh

¿Cuándo fue lanzada la canción “Main Aashiq Hoon Baharon Ka” por Mukesh?
La canción Main Aashiq Hoon Baharon Ka fue lanzada en 2023, en el álbum “Mukesh - Front Foot Star”.
¿Quién compuso la canción “Main Aashiq Hoon Baharon Ka” de Mukesh?
La canción “Main Aashiq Hoon Baharon Ka” de Mukesh fue compuesta por SHAILENDRA, Shankar-Jaikishan.

Músicas más populares de Mukesh

Otros artistas de Film score