Kuchh Bolo Ji Bolo

Anwar Javed, Kamal Joshi, Usha Khanna

बोलो जी बोलो कुछ बोलो जी बोलो
परवाना तेरी महफ़िल आया है
दीवाना तेरी महफ़िल आया है

सोचो जी सोचो कुछ सोचो जी सोचो
क्यूँ शमा ने तुमको बुलाया है
क्यूँ शमा ने तुमको बुलाया है

शमा रोशनी तेरी कम हो न जाए
तेरी बज़्म में दिल जलाने को आए

नहीं दिलजलों का यहाँ काम कोई
नहीं दिलजलों का यहाँ काम कोई

हमारे ही दम से है तेरी कहानी

नवाज़िश इनायत करम मेहरबानी
सोचो जी सोचो कुछ सोचो जी सोचो
क्यूँ शमा ने तुमको बुलाया है
क्यूँ शमा ने तुमको बुलाया है

है परवाने तेरी ज़रा सी ये हस्ती
नहीं देख अच्छी ये आतिश-परस्ती

मोहब्बत में जलना है ईमान मेरा
मोहब्बत में जलना है ईमान मेरा

मोहब्बत की दुनिया बड़ी बेरहम है

मगर आशिक़ों पे ख़ुदा का करम है
बोलो जी बोलो कुछ बोलो जी बोलो
परवाना तेरी महफ़िल आया है
दीवाना तेरी महफ़िल आया है

जो तुम चाहते हो वो मै न कहूँगी
मोहब्बत का दस्तूर है चुप रहूंगी

जुबां चुप रहे तो नज़र से ही कह दो
जुबां चुप रहे तो नज़र से ही कह दो

नज़र भी तो मिल के झुके जा रही है
यहाँ दिल की धड़कन रुकी जा रही है

बोलो जी बोलो कुछ बोलो जी बोलो
परवाना तेरी महफ़िल आया है
दीवाना तेरी महफ़िल आया है

सोचो जी सोचो कुछ सोचो जी सोचो
क्यूँ शमा ने तुमको बुलाया है
क्यूँ शमा ने तुमको बुलाया है

Curiosidades sobre la música Kuchh Bolo Ji Bolo del Mukesh

¿Quién compuso la canción “Kuchh Bolo Ji Bolo” de Mukesh?
La canción “Kuchh Bolo Ji Bolo” de Mukesh fue compuesta por Anwar Javed, Kamal Joshi, Usha Khanna.

Músicas más populares de Mukesh

Otros artistas de Film score