Kahin Karti Hogi [Short]

MAJROOH SULTANPURI, R D BURMAN

कहीं करती होगी वो मेरा इंतज़ार
जिसकी तमन्ना में फिरता हूँ बेक़रार
कहीं करती होगी वो मेरा इंतज़ार
जिसकी तमन्ना में फिरता हूँ बेक़रार

दूर ज़ुल्फ़ों कि छाओं से
कहता हूँ मैं हवाओं से
उसी बुत कि अदाओं के अफ़साने हज़ार
वो जो बाहों में मचल जाती
हसरत ही निकल जाती
मेरी दुनिया बदल जाती मिल जाता क़रार
कहीं करती होगी वो मेरा इंतज़ार
जिसकी तमन्ना में फिरता हूँ बेक़रार

आ आ आ आ

है अरमान है कोई पास आये
इन हाथों में वो हाथ आये
फिर ख़्वाबों की घटा छाये बरसाये खुमार
फिर उन्हीं बीती दिन रातों पे
मतवाली मुलक़ातों पे
उल्फ़त भरी बातों पे हम होते निसार

कहीं करती होगी वो मेरा इंतज़ार (ला ला ला आ आ आ)
जिसकी तमन्ना में फिरता हूँ बेक़रार
जिसकी तमन्ना में फिरता हूँ बेक़रार

Curiosidades sobre la música Kahin Karti Hogi [Short] del Mukesh

¿Quién compuso la canción “Kahin Karti Hogi [Short]” de Mukesh?
La canción “Kahin Karti Hogi [Short]” de Mukesh fue compuesta por MAJROOH SULTANPURI, R D BURMAN.

Músicas más populares de Mukesh

Otros artistas de Film score