Apni Nazar Se Unki Nazar Tak

Adil, Roshan, Udhav

अपनी नज़र से उनकी नज़र तक एक जमाना एक फ़साना
कितने हो आप जैसे ऐसे ज़माने में अपने दिल का कौन ठिकाना

उनकी जफ़ा में मीठी वफ़ा है
जहर है लेकिन कितना मजा है
उनकी जफ़ा में मीठी वफ़ा है
जहर है लेकिन कितना मजा है
मरने के होते हैं लाखों बहाने
जीने का है बस एक बहाना
अपनी नज़र से उनकी नज़र तक एक जमाना एक फ़साना

दूर ही दूर से दिल में समाये यु नहीं आते तो सपनो में आये
दूर ही दूर से दिल में समाये यु नहीं आते तो सपनो में आये
काम है उनके पास ना आना काम हमारा प्रीत निभाना
अपनी नज़र से उनकी नज़र तक एक जमाना एक फ़साना

दिल जो लिया है दर्द ही देंगे इस के सिवा वह कुछ ना करेंगे
दिल जो लिया है दर्द ही देंगे इस के सिवा वह कुछ ना करेंगे
होता है दिल तोह होने दो इस को तीरे नजर का यूँ ही निशाना
अपनी नज़र से उनकी नज़र तक एक जमाना एक फ़साना

Curiosidades sobre la música Apni Nazar Se Unki Nazar Tak del Mukesh

¿Quién compuso la canción “Apni Nazar Se Unki Nazar Tak” de Mukesh?
La canción “Apni Nazar Se Unki Nazar Tak” de Mukesh fue compuesta por Adil, Roshan, Udhav.

Músicas más populares de Mukesh

Otros artistas de Film score