Ae Mere Dil Teri Manzil

Ganesh, Noor Dewasi

आए मेरे दिल तेरी मंज़िल अभी आने वाली है आने वाली है
आए मेरे दिल तेरी मंज़िल अभी आने वाली है आने वाली है
ज़रा सी देर में, ज़रा सी देर में तेरी किस्मत बदल जा जाने वाली है
आ आ आ आ

धड़ाके जो दिल इस ज़मी का या मचले ये बादल
धड़ाके जो दिल इस ज़मी का या मचले ये बादल
चाहत का पैगाम सबको तू राह में देता चल
उलफत का तू है दीवाना हाँ हाँ रे दीवाना ना जाने कोई
आए मेरे दिल तेरी मंज़िल अभी आने वाली है, आने वाली है
ज़रा सी देर में, ज़रा सी देर में तेरी किस्मत बदल जाने वाली है
आ आ आ आ

हल्का सा उनका इशारा मदहोश कर देगा
हल्का सा उनका इशारा मदहोश कर देगा
पैमाना आँखो से कोई हंस हंस के भर देगा
अरे प्यास बुझेगी अभी तेरी हाँ हाँ रे अभी तेरी घबराना नही
आए मेरे दिल तेरी मंज़िल अभी आने वाली है, आने वाली है
आए मेरे दिल तेरी मंज़िल अभी आने वाली है, आने वाली है
ज़रा सी देर में, ज़रा सी देर में तेरी किस्मत बदल जाने वाली है
आ आ आ आ

Curiosidades sobre la música Ae Mere Dil Teri Manzil del Mukesh

¿Quién compuso la canción “Ae Mere Dil Teri Manzil” de Mukesh?
La canción “Ae Mere Dil Teri Manzil” de Mukesh fue compuesta por Ganesh, Noor Dewasi.

Músicas más populares de Mukesh

Otros artistas de Film score