The Live-In Song
क्यूँ शुभ विवाह
क्यूँ सात फेरे
क्यूँ शुभ विवाह
क्यूँ सात फेरे
क्यूँ शुभ विवाह
क्यूँ सात फेरे
क्यूँ शुभ विवाह
क्यूँ सात फेरे
यही बात है दिल में तुम्हारे
यही बात है दिल में मेरे
यही बात है दिल में तुम्हारे
यही बात है दिल में मेरे
शादी के दो बोल हों
या हों शुभ विवाह के सातों फेरे
शादी के दो बोल हों
या हों शुभ विवाह के सातों फेरे
ये सारे कच्चे धागे है
ये सारे कच्चे धागे है
पल में टूट ते हैं ये घेरे
यही बात है दिल में तुम्हारे
यही बात है दिल में मेरे
यही बात है दिल में तुम्हारे
यही बात है दिल में मेरे
क्यूँ शुभ विवाह
क्यूँ सात फेरे
क्यूँ शुभ विवाह
क्यूँ सात फेरे
तुमको है जब मुझसे मोहब्बत
मुझको है जब तुमसे मोहब्बत
तुमको है जब मुझसे मोहब्बत
मुझको है जब तुमसे मोहब्बत
इस रिश्ते पर दुनिया
अपनी मोहर लगाये
आखिर इसकी क्या है ज़रुरत
झूटी है इस दुनिया की ये सारी रस्में
हम क्यूँ माने हम क्यूँ आयें इनके बस में
यही बात है दिल में तुम्हारे
यही बात है दिल में मेरे
यही बात है दिल में तुम्हारे
यही बात है दिल में मेरे
क्यूँ शुभ विवाह
क्यूँ सात फेरे
क्यूँ शुभ विवाह
क्यूँ सात फेरे