Dheere Dheere Se
सासे चलती रुक रुक के
पलके पूछे जुक जुक के
दिल क्यू धड़के धक धक से
क्यू ऐसा होता क्यू ऐ
सासे चलती रुक रुक के
पलके पूछे जुक जुक के
दिल क्यू धड़के धक धक से
क्यू ऐसा होता क्यू है
धीरे धीरे जो तुझपे छाया है
यह असर है मेरे इश्क़ का
सासे चलती रुक रुक के
पलके पूछे जुक जुक के
हो धीरे धीरे जो तुझपे छाया है
यह असर है मेरे इश्क़ का
सासे चलती रुक रुक के
पलके पूछे जुक जुक के
खो गये एक दूसरे में
याद अब तो नहीं कुछ रहा
आगये हम किस जहा मैं
ये हमे भी नही है पता
हो मन में है जो केहने में से मे डरू(मे डरू)
गुमसुम भी रहा जाए ना(रहा जाए ना ) क्या करू
एक लम्हा जिया जाए ना तेरे बिन
सजदे में भी पाया तुझे रात दिन
तू मिली तो मैने जाना
जिंदगी कुछ नहीं तेरे सिवा
खो गये एक दूसरे में
याद अब तो नहीं कुछ रहा
ह तुज़से जुड़ा सपनो का कारवा
तुज़मे ही बसने लगी मेरी जान
कोई कशिश तेरे मेरे दरमियाँ
चुभने लगी इतनी भी दूरियाँ
कह रहे लब मेरे प्यासे
आ लबों से लबों को मिला
खो गये इक दूसरे में
याद अब तो नहीं कुछ रहा
ओह गर्ल(ओह गर्ल) आय जस्ट वॅन्ट टू स्टैंड बाय ऍम विथ यू
यु आर ओनली वन थेट आई नीड ट्रू
ओह बेबी ओह बेबी
ओह गर्ल(ओह गर्ल) आय जस्ट वॅन्ट टू स्टैंड बाय ऍम विथ यू
यु आर थी ओनली वन थेट आई नीड ट्रू
ओह बेबी नो
सासे चलती रुक रुक के
पलके पूछे जुक जुक के
दिल क्यू धड़के धक धक से
क्यू ऐसा होता क्यूं है