Baarish Banke Aana

Amit Lakhani, Sam Sadhani

आ फिर से मिलते हैं हम दो
जैसे मिले पहली दफा
आ करते इश्क़ हम फिर से
जो होगा फिर ना दोबारा

बारिशें बरस गयी
मगर दिल ये भीग ना पाया
अब के जो आये सावन
तो साथ में तुम भी आना

तुम बारिश बनके आना
जी भर के भीगा के जाना
तुम बारिश बनके आना
जी भर के भीगा के जाना

तुम बारिश बनके आना
जी भर के भीगा के जाना

तुम बारिश बनके आना
जी भर के भीगा के जाना
तुम बारिश बनके आना
जी भर के भीगा के जाना

रास आये ना जहाँ के रंग
तेरे संग ले चल कहीं
ख़्वाबों में जो थे खोये हुए
पल वो सच कर सभी

पहचान दे तू खुद को
इन बूंदों संग कहीं
खुद हो कर जुदा जुदा ये
है हमको मिला नहीं

आ फिर से मिलते हैं हम दो
जैसे मिले पहली दफा

बारिशें बरस के गयी
मगर दिल ये भीग ना पाया
अब के जो आये सावन
तो साथ में तुम भी आना

तुम बारिश बनके आना
जी भर के भीगा के जाना
तुम बारिश बनके आना
जी भर के भीगा के जाना

तुम बारिश बनके आना
जी भर के भीगा के जाना

तुम बारिश बनके आना
जी भर के भीगा के जाना
तुम बारिश बनके आना
जी भर के भीगा के जाना

Curiosidades sobre la música Baarish Banke Aana del Mohit Chauhan

¿Quién compuso la canción “Baarish Banke Aana” de Mohit Chauhan?
La canción “Baarish Banke Aana” de Mohit Chauhan fue compuesta por Amit Lakhani, Sam Sadhani.

Músicas más populares de Mohit Chauhan

Otros artistas de World music