Ye Raat Hai Pyasi Pyasi

ANANDJI V SHAH, KAIFI AZMI, KALYANJI VIRJI SHAH

ये रात है प्यासी प्यासी
ये रात है प्यासी प्यासी
प्यासी न गुज़र जाये
तुम बाहों में आ जाओ
तुम बाहों में आ जाओ
या वक़्त ठहर जाये
ये रात है प्यासी प्यासी

नयी आग दिल को जलने लगी है
मचलना सीखने लगी है
जावा प्यार काबू में कैसे रहेगा
के अंगडाई आने लगी है
ये पलकें उठाओ ये नज़ारे मिलाओ
मस्ती बिखर जाये
ये रात है प्यासी प्यासी
ये रात है प्यासी प्यासी

कई रंग देखे तुम्हारे लबों में
कहो तो कोई हम चुरा ले
ज़रा शोक कर ले ये सादा सा जीवन
जवानी को रंगीन बना ले
ये आँखे न फेरो ये ज़ुल्फ़े
बिखेरो दुनिया संवर जाये
ये रात है प्यासी प्यासी
ये रात है प्यासी प्यासी
प्यासी न गुज़र जाये
तुम बाहों में आ जाओ
तुम बाहों में आ जाओ
या वक़्त ठहर जाये
ये रात है प्यासी प्यासी

Curiosidades sobre la música Ye Raat Hai Pyasi Pyasi del Mohammed Rafi

¿Quién compuso la canción “Ye Raat Hai Pyasi Pyasi” de Mohammed Rafi?
La canción “Ye Raat Hai Pyasi Pyasi” de Mohammed Rafi fue compuesta por ANANDJI V SHAH, KAIFI AZMI, KALYANJI VIRJI SHAH.

Músicas más populares de Mohammed Rafi

Otros artistas de Religious