Ye Kaisa Maine Madhur Si

ANANDJI KALYANJI, Rajinder Krishnan

ये कैसी मैंने
ये कैसी मैंने मधुर मधुर सी
अजब अजब सी आज सुनि सरगम
आने वाला यहाँ कोई मेहमान है
आने वाला यहाँ कोई मेहमान है
जिसे जाने न तुम हम
ये कैसी मैंने
मधुर मधुर सी
अजब अजब सी आज सुनि सरगम

होगी सूरत तेरे जैसी
या तो होगी मेरे जैसी
आहा होगा मुन्ना या के मुन्निया
होगी आबाद अपनी तो दुनिया
तेरी आँखों का नूर
मेरे दिल का सुरूर
तेरी आँखों का नूर
मेरे दिल का सुरूर
आने वाला है हुजूर
ये कैसी मैंने मधुर मधुर सी
अजब अजब सी आज सुनि सरगम

जिन होंठो से से आज तलक था
इन होंठो का प्यार
उन होंठो से तुम चूमोगी
उसको बाराम बार
प्यार में उसके भूल न जाना
ओ देखो मुझको भूल न जाना
भूल न जाना मेरी जान
ये कैसी मैंने मधुर मधुर सी
अजब अजब सी आज सुनि सरगम

हाय बात फते की केहना चाहु
कहते कहते केहना पाऊ
आहा आएगा पलना सेज हटेगी
कैसे अपनी रात कटेगी
होंगे दोनों मजबूर
पास रहके भी दूर
होंगे दोनों मजबूर
पास रहके भी दूर
ऐसा होगा जी होगा जरूर
ये कैसी मैंने मधुर मधुर सी
अजब अजब सी आज सुनि सरगम
आने वाला यहाँ कोई मेहमान है
आने वाला यहाँ कोई मेहमान है
जिसे जाने न तुम हम
जिसे जाने न तुम हम

Curiosidades sobre la música Ye Kaisa Maine Madhur Si del Mohammed Rafi

¿Quién compuso la canción “Ye Kaisa Maine Madhur Si” de Mohammed Rafi?
La canción “Ye Kaisa Maine Madhur Si” de Mohammed Rafi fue compuesta por ANANDJI KALYANJI, Rajinder Krishnan.

Músicas más populares de Mohammed Rafi

Otros artistas de Religious