Tumhen Muhabbat Hai Humne Mana

O P Nayyar, S H Bihari

तुम्हें मोहब्बत है हमसे माना, बताओ इसका सबुत क्या है
तुम्हें मोहब्बत है हमसे माना, बताओ इसका साबुत क्या है
के हाथ सिने पे रख के देखो, ना पुछो इसका सबूत क्या है
तुम्हें मोहब्बत है हमसे माना

ये दिल की धडकन ये सर्द आहे, यही शिकायत है हर किसी को
किसी हसीना को जब भी देखा तो प्यार करने लगे उसिको
नहीं भला इसमे बात क्या है, की ये फ़साना बहूत सुना है
के हाथ सिने पे रख के देखो, ना पुछो इसका सबूत क्या है
तुम्हें मोहब्बत है हमसे माना

जो आग सिने मैं है हमारे, तुम्हारे होती तो जान लेते
बगैर कोई सबूत मांगे, हमारी चाहत को मान लेते
तुमारी आँखो मैं काश होता, हमारी आँखो मे जो नशा है
हमरी आँखो मे जो नशा है

यही नशा जो रहे हमेशा, तो हम भी चाहत का जाम पी ले
ये दौर सागर यू ही चलेगा, तो ले के साकी का नाम पी ली
मगर ये हम पर करम की नजरे, बदल ना जाएंगी क्या पता है
के हाथ सिने पे रख के देखो, ना पुछो इसका सबूत क्या है
तुम्हें मोहब्बत है हमसे माना

हमे तो साकी से वासता है, सुराही बादले या जाम बदले
तेरे दिवाने कभी ना बदलेंगे, चाहे सारा निजाम बदले
तेरे ही कदमो मैं जान देगे, ये दिल तुझे जब के दे दिया है
तुम्हें मोहब्बत है हमसे माना

Curiosidades sobre la música Tumhen Muhabbat Hai Humne Mana del Mohammed Rafi

¿Quién compuso la canción “Tumhen Muhabbat Hai Humne Mana” de Mohammed Rafi?
La canción “Tumhen Muhabbat Hai Humne Mana” de Mohammed Rafi fue compuesta por O P Nayyar, S H Bihari.

Músicas más populares de Mohammed Rafi

Otros artistas de Religious