Tumhare Hain Tumse Dua Mangte

SHAILENDRA, Shankar-Jaikishan

तुम्हारे हैं तुमसे दया माँगते हैं
तुम्हारे हैं तुमसे दया माँगते हैं
तेरे लाडलों की दुआ माँगते हैं
तेरे लाडलों की दुआ माँगते हैं

यतीमों की दुनिया में हरदम अंधेरा
यतीमों की दुनिया में हरदम अंधेरा
इधर भूल कर भी न आया सवेरा
इधर भूल कर भी न आया सवेरा
इसी शाम को एक पल भर जले जो
इसी शाम को एक पल भर जले जो
हम आशा का ऐसा दिया माँगते हैं
तेरे लाडलों की दुआ माँगते हैं

थे हम जिनकी आँखों के चंचल सितारें
थे हम जिनकी आँखों के चंचल सितारें
हमें छोड़ वो इस जहाँ से सिधारे
हमें छोड़ वो इस जहाँ से सिधारे
किसीकी न हो जैसी क़िसमत है अपनी
किसीकी न हो जैसी क़िसमत है अपनी
दुखी दिल सभी का भला माँगते हैं
तेरे लाडलों की दुआ माँगते हैं

बचा हो जो रोटी का टुकड़ा दिला दो
बचा हो जो रोटी का टुकड़ा दिला दो

जो उतरा हो तन से वो कपड़ दिलादो
जो उतरा हो तन से वो कपड़ दिलादो

तुम्हारे हैं तुमसे दया माँगते हैं(तुम्हारे हैं तुमसे दया माँगते हैं)
तेरे लाडलों की दुआ माँगते हैं(तेरे लाडलों की दुआ माँगते हैं)

Curiosidades sobre la música Tumhare Hain Tumse Dua Mangte del Mohammed Rafi

¿Quién compuso la canción “Tumhare Hain Tumse Dua Mangte” de Mohammed Rafi?
La canción “Tumhare Hain Tumse Dua Mangte” de Mohammed Rafi fue compuesta por SHAILENDRA, Shankar-Jaikishan.

Músicas más populares de Mohammed Rafi

Otros artistas de Religious