Toot Gaye Sab Saath Sahare

Chitra Goepta

टूट गए सब साथ सहारे
अरमान बन कर अश्क हमारे
बहते बहते बह जायेंगे

चुपके चुपके रो रो कर हम
हौले हौले उल्फ़त के गम
सहते सहते सह जायेंगे

टूट गए सब साथ सहारे
अरमान बन कर अश्क हमारे
बहते बहते बह जायेंगे

प्यार को समझें खेल खिलौना
प्यार को समझें खेल खिलौना
हाय हमने ये न जाना
हाय हमने ये न जाना
आ जायेगी जान मुस्किल में
दिल के अरमान दिल ही दिल में
रहते रहते रह जायेंगे

टूट गए सब साथ सहारे
अरमान बन कर अश्क हमारे
बहते बहते बह जायेंगे

आहे भरते रोते रोते
आहे भरते रोते रोते
अश्को से मुँह धोते धोते
अश्को से मुँह धोते धोते
अब तो दिल में है ये ठानी
जग को अपनी राम कहानी
कहते कहते कह जायेंगे

टूट गए सब साथ सहारे
अरमान बनकर अश्क हमारे
बहते बहते बह जायेंगे

Curiosidades sobre la música Toot Gaye Sab Saath Sahare del Mohammed Rafi

¿Quién compuso la canción “Toot Gaye Sab Saath Sahare” de Mohammed Rafi?
La canción “Toot Gaye Sab Saath Sahare” de Mohammed Rafi fue compuesta por Chitra Goepta.

Músicas más populares de Mohammed Rafi

Otros artistas de Religious