Tere Pujan Ko Bhagwan Banaoon Bank

CHITRAGUPTA, RAJINDER KRISHAN

तेरी शर्न पड़ा हू दाता
तू ही पिता है तू ही माता
हम सब तेरे बचे बेल
तू सारी दुनिया को पाले
दास भगत का है ये कहना
दरशन निश दिन देते रहना
तेरे पूजन को भगवान बनौ
बॅंक मई आलिशान
तेरे पूजन को भगवान
बनौ बॅंक मई आलिशान

छोटी सी इस अलमारी मे
जब से तेरे चरण पड़े
छोटी सी इस अलमारी मे
जब से तेरे चरण पड़े
तेरी भागती की है मैने
जाग के रते खड़े खड़े
चौड़ी हो जाए ये अलमारी
दे ऐसा वरदान
तेरे पूजन को भगवान
बनौ बॅंक मई आलिशान
तेरे पूजन को भगवान
बनौ बॅंक मई आलिशान

इस भूखे की बुख मिटा दे
इस प्यासे की प्यास भुजा
इस भूखे की बुख मिटा दे
इस प्यासे की प्यास भुजा
भर जाए पेट तेरे दर्शन से
चक्कर ऐसा कोई चला
खर्च करू तो नागद नारायण
है तेरा अपमान
तेरे पूजन को भगवान
बनौ बॅंक मई आलिशान
तेरे पूजन को भगवान
बनौ बॅंक मई आलिशान

बुरी हवा है इस दुनिया
भगवान बाहर मत जाना
बुरी हवा है इस दुनिया
भगवान बाहर मत जाना
भूले जो कभी चले गई तो
सूट के साथ पलट आना
साथ हमेशा लेकर जाना
ये अपना दरबान
तेरे पूजन को भगवान
बनौ बॅंक मई आलिशान

Curiosidades sobre la música Tere Pujan Ko Bhagwan Banaoon Bank del Mohammed Rafi

¿Quién compuso la canción “Tere Pujan Ko Bhagwan Banaoon Bank” de Mohammed Rafi?
La canción “Tere Pujan Ko Bhagwan Banaoon Bank” de Mohammed Rafi fue compuesta por CHITRAGUPTA, RAJINDER KRISHAN.

Músicas más populares de Mohammed Rafi

Otros artistas de Religious