Tera Khilauna Toota

Naushad, Tanveer Naqvi

तेरा खिलौना टूटा बालक
तेरा खिलौना टूटा
तेरा खिलौना टूटा बालक
तेरा खिलौना टूटा
है किस्मत ने लूटा तुझको
है किस्मत ने लूटा
तेरा खिलौना टूटा
गगन पे बैठा खेल निराले
खेले खेलनहार
देखो लोगों कठपुतली का
नाटक है संसार हम तुम हैं सब खेल खिलौने
मीठे कड़वे और सलोने
खेलों बच्चों ले लो बच्चों
दो कौड़ी में बिकता है इंसान
ले लो भोला सा भगवान्
ले लो भूखा हिन्दुस्तान
ले लो ये made in Japan
ये है लल्लु ये है ज्ञान
ये है कल्लू ये है प्राण
तू क्यों रोता चंदरभान
माँ ने पिता मेरी जान
न हो रो रो के हलकान
तू है भारत की संतान
ले ले तू ये तीर कमान
मेरे प्यारे पहलवान
बचाले अपने घर की शान
पि ले बीडी खा ले पान
मेरे खिलौने दो दो आने
खेलों बच्चों ले लो बच्चों लाया हूँ मैं
कागज़ का गुलबूटा तेरा खिलौना टूटा
तेरा खिलौना टूटा बालक
तेरा खिलौना टूटा
है किस्मत ने लूटा तुझको
है किस्मत ने लूटा
तेरा खिलौना टूटा
गगन पे बैठा खेल निराले
खेले खेलनहार
देखो लोगों कठपुतली का
नाटक है संसार

Curiosidades sobre la música Tera Khilauna Toota del Mohammed Rafi

¿Quién compuso la canción “Tera Khilauna Toota” de Mohammed Rafi?
La canción “Tera Khilauna Toota” de Mohammed Rafi fue compuesta por Naushad, Tanveer Naqvi.

Músicas más populares de Mohammed Rafi

Otros artistas de Religious