Sone Chandi Me Tulta Ho

Sahir Ludhianvi

वो मरने से नहीं डरते
जिनने सबक़ मोहब्बत वाला सीखा
वो मरने से नहीं डरते
जिनने सबक़ मोहब्बत वाला सीखा
वो मरने से नहीं डरते

अतु है यही मजनु की सदा
अब तक विरानो से
जीने की बातें न करो
हम इश्क के दीवानों से
वो मरने से नहीं डरते
जिनने सबक़ मोहब्बत वाला सीखा
वो मरने से नहीं डरते
जिनने सबक़ मोहब्बत वाला सीखा
वो मरने से नहीं डरते

इश्क़ में मरना क्या है
किसी बार्बाद से पूछे कोई
सर देने से यार मिला
फरहाद से पूछे कोई
वो मरने से नहीं डरते
जिनने सबक़ मोहब्बत वाला सीखा
वो मरने से नहीं डरते
जिनने सबक़ मोहब्बत वाला सीखा
वो मरने से नहीं डरते

जान गवा कर उल्फत में
जान गवाकर उल्फत में
मरते नहीं मरने वाले
याद रहेंगे दुनिआ को
हम जी से गुजरने वाले
वो मरने से नहीं डरते
जिनने सबक़ मोहब्बत वाला सीखा
वो मरने से नहीं डरते
जिनने सबक़ मोहब्बत वाला सीखा
वो मरने से नहीं डरते

Curiosidades sobre la música Sone Chandi Me Tulta Ho del Mohammed Rafi

¿Quién compuso la canción “Sone Chandi Me Tulta Ho” de Mohammed Rafi?
La canción “Sone Chandi Me Tulta Ho” de Mohammed Rafi fue compuesta por Sahir Ludhianvi.

Músicas más populares de Mohammed Rafi

Otros artistas de Religious