Sach Ki Hogi Jeet

Hargovind

सच की होगी जीत सदा
और जूथ की होगी हार
कागज के फूलो पे कैसे
आ सकती है बहार

जिस दिल में लगान मंज़िल की हो
जिस दिल में लगान मंज़िल की हो
वो मंज़िल को पा ही लेगा
रास्ते के हर काँटे को वो
फूल बना ही लेगा
फूल बना ही लेगा

बदल गरजे बिजली गढ़के
तूफ़ान शोर मचाये
मंज़िल का मतवाला रही
आयेज भड़ता जाए
हंसते हंसते हर मुश्किल
आसान बना ही लेगा
आसान बना ही लेगा
जिस दिल में लगान मंज़िल की हो
वो मंज़िल को पा ही लेगा
रास्ते के हर काँटे को वो
फूल बना ही लेगा
दूर हो किनारा भले दूर हो
कितना वो तका हरा मजबूर हो
दे दे जान पर ना डरे मतवाला
दे दे जान पर ना डरे मतवाला
इसमे ही जीत माने जीत दिलवाला
जिस दिल में लगान मंज़िल की हो
वो मंज़िल को पा ही लेगा
रास्ते के हर काँटे को वो
फूल बना ही लेगा
फूल बना ही लेगा

Curiosidades sobre la música Sach Ki Hogi Jeet del Mohammed Rafi

¿Quién compuso la canción “Sach Ki Hogi Jeet” de Mohammed Rafi?
La canción “Sach Ki Hogi Jeet” de Mohammed Rafi fue compuesta por Hargovind.

Músicas más populares de Mohammed Rafi

Otros artistas de Religious