Sab Jawan Sab Haseen

Lachhiram, Aziz Kashmiri

ह्म ह्म ह्म ह्म

सब जवान सब हसीं
सब जवान सब हसीं
कोई तुमसा नहीं
हो गए हो गए जिसके हम
वह तुम्हीं हो तुम्ही
सब जवान सब हसीं
कोई तुमसा नहीं

हो देखा जो तुम्हे महसूस हुआ
पहचान है अपनी मुद्दत से
ख्वाबों में बसी थी जो सूरत
मिलाती है तुम्हारी सूरत से
मिलाती है तुम्हारी सूरत से
तुम वही वो वही
हे ये दिल को यकी
सब जवान सब हसीं
कोई तुमसा नहीं

ओ रास्ता भी मिले मंजिल भी मिले
जब साथ चले दीवाने दो

या हाथ पकड़ लो
बढ़के तुम्ही या
मुझको करीब आ जाने दो
या मुझको करीब आ जाने दो
यह सितम कब तलक
तुम कहीं हम कही
सब जवान सब हसीं
कोई तुमसा नहीं

ओ कुछ जान के भी धोखा खाया
कुछ देखे उनके इशारे भी
लो यास की बदली
में चमके उम्मीद
के चाँद सितारे भी
उम्मीद के चाँद सितारे भी
हो गई आस्मा आज दिल की ज़मी
सब जवान सब हसीं
कोई तुमसा नहीं कोई तुमसा नहीं

Curiosidades sobre la música Sab Jawan Sab Haseen del Mohammed Rafi

¿Quién compuso la canción “Sab Jawan Sab Haseen” de Mohammed Rafi?
La canción “Sab Jawan Sab Haseen” de Mohammed Rafi fue compuesta por Lachhiram, Aziz Kashmiri.

Músicas más populares de Mohammed Rafi

Otros artistas de Religious