Oh Meri Ladli Bahna

RAVINDRA JAIN

ओ मेरी लाडली प्यारी बहना रानी बेहना
तू मेरे होते हुए आंशुओ में नहीं बहना
ओ मान लिया मैंने तेरी कहना यही कहना फिर कहना
बहना ओ मेरी लाडली प्यारी बहना रानी बेहना

जाने कब का पुण्य उदय हो आया
जो मैंने मंदिर जैसा ये घर पाया
जिस दिन तेरे पाँव पड़े इस घर में तेरे
मंदिर से बन गया सवर्ग ये घर पल बार में
मेरी कसम
हो अभी ये कहे अब तो यही रहना
यही कहता फिर कहना
बहना ओ मेरी लाडली प्यारी बहना रानी बेहना

मुझको दे दो सारे काम अधूरे
तुम सपना देखो मै करू सपने पुरे
तू हर माँ हर बाप का सपना होगा
नहीं तेरे जितना कोई अपना होगा
मेरी कसम
हा मई सदा मानूँगा तेरे कहना
यही कहता फिर कहना
बेहना मै तेरी लाडली प्यारी बहना रानी बेहना
तू मेरे होते हुए आंशुओ में नहीं बहना
ओ मान लिया मैंने तेरी कहना
बहना ओ मेरी लाडली प्यारी बहना रानी बेहना
तू मेरे होते हुए आंशुओ में नहीं बहना
ओ मान लिया मैंने तेरी कहना
बहना ओ मेरी लाडली प्यारी बहना रानी बेहना

Curiosidades sobre la música Oh Meri Ladli Bahna del Mohammed Rafi

¿Quién compuso la canción “Oh Meri Ladli Bahna” de Mohammed Rafi?
La canción “Oh Meri Ladli Bahna” de Mohammed Rafi fue compuesta por RAVINDRA JAIN.

Músicas más populares de Mohammed Rafi

Otros artistas de Religious