Naiya Teri Majhdhar

Hasrat Jaipuri, Shailendra

आ तिन कनस्तर पिट पिट कर
गला फाड़ कर चिल्लाना
यार मेरे मत बुरा मान
ये गाना है न बजाना है
टीन कनस्तर पिट पिट कर

नाच के बदले कमर नचाना
उछाल के सरकस दिखलाना
भूल है तेरी तू समझा है
दुनिया पागलखाना है
आ तिन कनस्तर पिट पिट कर
गला फाड़ कर चिल्लाना
यार मेरे मत बुरा मान
ये गाना है न बजाना है
टीन कनस्तर

उधर से लेकर इधर जमा
कर कब तक काम चलाओगे
किसका रहा ज़माना इक
दिन महफ़िल से उठ जाओगे
महफ़िल से उठ जाओगे
नक़ल का धंधा
चल नहीं सकता इक
दिन तो पछताना है
यार मेरे मत बुरा मान
ये गाना है न बजाना है
टीन कनस्तर

भूल गया तू तानसेन
की तान यही पर गूंजी थी
सुर के जादूगर बैजू की
शान यहीं पर गूंजी थी
मर के अमर है सहगल
उस का हर कोई दीवाना है
हर कोई दीवाना है
मर के अमर है सहगल उस का
हर कोई दीवाना है
यार मेरे मत बुरा मान
ये गाना है न बजाना है
टीन कनस्तर पिट पिट कर
गला फाड़ कर चिल्लाना
यार मेरे मत बुरा मान
ये गाना है न बजाना है
तीन कनस्तर

Curiosidades sobre la música Naiya Teri Majhdhar del Mohammed Rafi

¿Quién compuso la canción “Naiya Teri Majhdhar” de Mohammed Rafi?
La canción “Naiya Teri Majhdhar” de Mohammed Rafi fue compuesta por Hasrat Jaipuri, Shailendra.

Músicas más populares de Mohammed Rafi

Otros artistas de Religious