Maine Chand Aur Sitaron Ki

N Dutta, Sahir Ludhianvi

मैंने चाँद और सितारो की तमन्ना की थी
मैंने चाँद और सितारो की तमन्ना की थी
मुझको रातों की स्याही के सिवा कुछ न मिला
मैंने चाँद और सितारो की तमन्ना की थी

मै वो नगमा हु
जिसे प्यार की महफ़िल न मिली
मै वो नगमा हु
जिसे प्यार की महफ़िल न मिली
वो मुसाफिर हूँ जिसे कोई भी मंजिल न मिली
वो मुसाफिर हूँ जिसे कोई भी मंजिल न मिली
ज़ख्म पाये है बहारों की तमन्ना की थी
मैंने चाँद और सितारो की तमन्ना की थी

किसी गेसु किसी आँचल का सहारा भी नहीं
किसी गेसु किसी आँचल का सहारा भी नहीं
रास्ते में कोई धुंधला सा सितारा भी नहीं
रास्ते में कोई धुंधला सा सितारा भी नहीं
मेरी नज़रों ने नज़रो की तमन्ना की थी
मैंने चाँद और सितारो की तमन्ना की थी
मुझको रातों की स्याही के सिवा कुछ न मिला
मैंने चाँद और सितारो की तमन्ना की थी

मेरी राहों से जुदा हो गई रहे उनकी
मेरी राहों से जुदा हो गई रहे उनकी
आज बदली नज़र आती है निगाहें उनकी
आज बदली नज़र आती है निगाहें उनकी
जिससे इस दिल ने सहरो की तमन्ना की थी
मैंने चाँद और सितारो की तमना की थी

प्यार माँगा तो सिसकते हुए अरमान मिले
प्यार माँगा तो सिसकते हुए अरमान मिले
चैन चाहा तो उमड़ते हुए तूफ़ान मिले
चैन चाहा तो उमड़ते हुए तूफ़ान मिले
डूबते दिल ने किनारो की तमन्ना की थी
मैंने चाँद और सितारो की तमन्ना की थी
मुझको रातों की स्याही के सिवा कुछ न मिला
मैंने चाँद और सितारो की तमन्ना की थी

Curiosidades sobre la música Maine Chand Aur Sitaron Ki del Mohammed Rafi

¿Quién compuso la canción “Maine Chand Aur Sitaron Ki” de Mohammed Rafi?
La canción “Maine Chand Aur Sitaron Ki” de Mohammed Rafi fue compuesta por N Dutta, Sahir Ludhianvi.

Músicas más populares de Mohammed Rafi

Otros artistas de Religious