Kya Miliye Aise Logon Se
क्या मिलिए
क्या मिलिए ऎसे लोगों से
जिनकी फितरत छुपी रहे
क्या मिलिए ऎसे लोगों से
जिनकी फितरत छुपी रहे
नकली चेहेरा सामने आये
असली सूरत छुपी रहे
क्या मिलिए ऎसे लोगों से
जिनकी फितरत छुपी रहे
नकली चेहेरा सामने आये
असली सूरत छुपी रहे
खुद से भी जो खुद को छुपाये
क्या उनसे पेहेचान करे
क्या उनके दामन से लिपटें
क्या उनका अरमान करे
खुद से भी जो खुद को छुपाये
क्या उनसे पेहेचान करे
क्या उनके दामन से लिपटें
क्या उनका अरमान करे
जिनकी आधी नीयत उभरे
आधी नीयत छुपी रहे
नकली चेहेरा सामने आये
असली सूरत छुपी रहे
दिलदारी का ढोंग रचाकर
जाल बिछाए बातों का
जीतेजी का रिश्ता केहकर
सुख ढूंढे कुछ रातों का
दिलदारी का ढोंग रचाकर
जाल बिछाए बातों का
जीतेजी का रिश्ता केहकर
सुख ढूंढे कुछ रातों का
रूह की हसरत लाभ पर आये
जिस्म की हसरत छुपी रहे
नकली चेहरा सामने आये
असली सूरत छुपी रहे
जिनके जुल्म से दुखी है जनता
हर बस्ती हर गाँव में
दया धर्म की बात करे वो
बैठ के सझी सभाओं में
जिनके जुल्म से दुखी है जनता
हर बस्ती हर गाँव में
दया धर्म की बात करे वो
बैठ के सझी सभाओं में
दान का चर्चा घर घर पोहोचें
लूट की दौलत छुपी रहे
नकली चेहरा सामने आये
असली सूरत छुपी रहे
देखें इन् नकली चेहरों की
कब तक जय जयकार चले
उजले कपड़ों की तेह में
कब तक काला संसार चले
देखें इन् नकली चेहरों की
कब तक जय जयकार चले
उजले कपड़ों की तेह में
कब तक काला संसार चले
कब तक लोगो की नजरों से
छुपी हकीकत छुपी रहे
नकली चेहरा सामने आये
असली सूरत छुपी रहे
क्या मिलिए ऎसे लोगों से
जिनकी फितरत छुपी रहे
नकली चेहरा सामने आये
असली सूरत छुपी रहे