Janam Janam Ka Saath [Soundtrack]

M. G. HASHMAT, JUGAL KISHORE-TILAKRAJ

जनम जनम का साथ है
तुम्हारा हमारा तुम्हारा हमारा
जनम जनम का साथ है
तुम्हारा हमारा तुम्हारा हमारा
अगर न मिलते इस जीवन में
लेते जनम दुबारा
जनम जनम का साथ है
तुम्हारा हमारा तुम्हारा हमारा
अगर न मिलते इस जीवन में
लेते जनम दुबारा
जनम जनम का साथ है
तुम्हारा हमारा तुम्हारा हमारा

जबसे घुमे धरती
सूरज चाँद सितारे

जबसे घुमे धरती
सूरज चाँद सितारे
तबसे मेरी निगाहें
समझे तेरे इशारे
रूप बदल कर साजन
मैंने फिर से तुम्हे पुकारा
जनम जनम का साथ है
तुम्हारा हमारा तुम्हारा हमारा

प्यार के पंख लगा के
दूर कही उड़ जाए
ओ प्यार के पंख लगा के
दूर कही उड़ जाए
जहां हवाये गम की
हम तक पहुँच न पाए
खुशियों की खुशबु से
महके घर संसार हमारा
जनम जनम का साथ है
तुम्हारा हमारा तुम्हारा हमारा
अगर न मिलते इस जीवन में
लेते जनम दुबारा
जनम जनम का साथ है
तुम्हारा हमारा तुम्हारा हमारा
तुम्हारा हमारा तुम्हारा हमारा

Curiosidades sobre la música Janam Janam Ka Saath [Soundtrack] del Mohammed Rafi

¿Quién compuso la canción “Janam Janam Ka Saath [Soundtrack]” de Mohammed Rafi?
La canción “Janam Janam Ka Saath [Soundtrack]” de Mohammed Rafi fue compuesta por M. G. HASHMAT, JUGAL KISHORE-TILAKRAJ.

Músicas más populares de Mohammed Rafi

Otros artistas de Religious