Ek Woh Bhi Hai Jinko Muraden Mili

Farid Tonki

एक वो भी है जिनको मुरादे मिली
एक मैं हूं के किस्मत ने लूटा मुझे
एक वो भी है जिनको मुरादे मिली
एक मैं हूं के किस्मत ने लूटा मुझे
कारवां है जहाँ और ना मंज़िल कोई
ऐसी राहों पे अब आके छोड़ा मुझे
एक मैं हूं के किस्मत ने लूटा मुझे

मेरी बर्बादी ए दिल की तुझको कसम
ए जमाने बतादे तू ये कम से कम
मौत की आरज़ू का सहारा लिए
कितने दिन और जीना पड़ेगा मुझे
कितने दिन और जीना पड़ेगा मुझे
एक मैं हूं के किस्मत ने लूटा मुझे
एक वो भी है जिनको मुरादे मिली
एक मैं हूं के किस्मत ने लूटा मुझे

मैं वो मोती हूं जिसकी के कीमत नही
कोई पत्थर को चुन ले ये किस्मत नही
मैं वो मोती हूं जिसकी के कीमत नही
कोई पत्थर को चुन ले ये किस्मत नही
झूठी उम्मीद रखने से क्या फायदा
अब ना भटका फरेबे तमन्ना मुझे
अब ना भटका फरेबे तमन्ना मुझे
एक मैं हूं के किस्मत ने लूटा मुझे
एक वो भी है जिनको मुरादे मिली
एक मैं हूं के किस्मत ने लूटा मुझे
कारवां है जहाँ और ना मंज़िल कोई
ऐसी राहों पे अब आके छोड़ा मुझे
एक मैं हूं के किस्मत ने लूटा मुझे
एक मैं हूं के किस्मत ने लूटा मुझे

Curiosidades sobre la música Ek Woh Bhi Hai Jinko Muraden Mili del Mohammed Rafi

¿Quién compuso la canción “Ek Woh Bhi Hai Jinko Muraden Mili” de Mohammed Rafi?
La canción “Ek Woh Bhi Hai Jinko Muraden Mili” de Mohammed Rafi fue compuesta por Farid Tonki.

Músicas más populares de Mohammed Rafi

Otros artistas de Religious