Bada Cid Hai [Geetmala Hit]

Madan Mohan, Rajinder Krishnan

बड़ा ही सिड है वो
नीली छतरी वाला
हर ताले की चाबी रखे
हर चाबी का ताला
बड़ा ही सिड है वो
नीली छतरी वाला
हर ताले की चाबी रखे
हर चाबी का ताला
बड़ा ही सिड है

वर्दी उसकी बड़ी निराली कभी
नज़र न आने वाली
वर्दी उसकी बड़ी निराली कभी
नज़र न आने वाली
न कोई बिला न कोई नंबर
दफ्तर उसका नीला अम्बर
नोट है उसकी पॉकेट बुक में
सब का माल मसाला
बड़ा ही सिड है वो
नीली छतरी वाला
हर ताले की चाबी रखे
हर चाबी का ताला
बड़ा ही सिड है

चुप चुप कोई डाका
डाले या करे खून
हो जाये उसको
आटोमेटिक टेलीफोन
चुप चुप कोई डाका
डाले या करे खून
हो जाये उसको
आटोमेटिक टेलीफोन
अरे चौबीस घंटे जागे
उसकी आँख कभी न लगे
होशियार ख़बरदार
बच के रहना देख
रहा है सब कुछ ऊपर वाला
बड़ा ही सिड है वो
नीली छतरी वाला
हर ताले की चाबी रखे
हर चाबी का ताला
बड़ा ही सिड है

लम्बा चौड़ा उसका थाना
सब को एक दिन वही है जाना
लम्बा चौड़ा उसका थाना
सब को एक दिन वही है जाना
क्या पिता जी और क्या माता
सासु ससुर और भारत
उसकी नज़र में सब है बराबर
क्या चाबी और क्या टाला
बड़ा ही सिड है वो
नीली छतरी वाला
हर ताले की चाबी रखे
हर चाबी का ताला

Curiosidades sobre la música Bada Cid Hai [Geetmala Hit] del Mohammed Rafi

¿Quién compuso la canción “Bada Cid Hai [Geetmala Hit]” de Mohammed Rafi?
La canción “Bada Cid Hai [Geetmala Hit]” de Mohammed Rafi fue compuesta por Madan Mohan, Rajinder Krishnan.

Músicas más populares de Mohammed Rafi

Otros artistas de Religious