Aane Se Uske Aaye Bahar [Slow]

Laxmikant Pyarelal, ANANDSHI BAKSHI

आने से उसके आए बहार
जाने से उसके जाए बहार
बडी मस्तानी है, मेरी मेहबूबा
मेरी ज़िन्दगानी है, मेरी मेहबूबा

इस घटा को मैं तो, उसकी आँखों का काजल कहूँगा
इस हवा को मैं तो, उसका लहराता आंचल कहूँगा
कलियों का बचपन है, फूलों की जवानी है, मेरी मेहबूबा
मेरी ज़िन्दगानी है, मेरी मेहबूबा

बीत जाते हैं दिन, कट जाती हैं आँखों में रातें
हम ना जाने क्या क्या, करते रहते हैं आपस में बातें
मैं थोड़ा दीवाना, थोड़ी सी दीवानी है, मेरी मेहबूबा
मेरी ज़िन्दगानी है, मेरी मेहबूबा आ आ आ आ

सामने मैं सबके नाम उसका नही ले सकूंगा
सामने मैं सबके नाम उसका नही ले सकूंगा
वो शरम के मारे रुठ जाए तो मैं क्या करुंगा
हुरों की मलिका है, परियों की रानी है, मेरी मेहबूबा
मेरी ज़िन्दगानी है, मेरी मेहबूबा बडी मस्तानी है, मेरी मेहबूबा

Curiosidades sobre la música Aane Se Uske Aaye Bahar [Slow] del Mohammed Rafi

¿Quién compuso la canción “Aane Se Uske Aaye Bahar [Slow]” de Mohammed Rafi?
La canción “Aane Se Uske Aaye Bahar [Slow]” de Mohammed Rafi fue compuesta por Laxmikant Pyarelal, ANANDSHI BAKSHI.

Músicas más populares de Mohammed Rafi

Otros artistas de Religious